यह महिला क्रिकेटर अब कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में आई सामने, जन्मदिन पर किया ये नेक काम
कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। इस जानलेवा वायरस के खिलाफ हर कोई अपनी तरफ से सहयोग कर रहा है। इसी बीच बांग्लादेश की महिला खिलाड़ी जहांआरा आलम
11:42 AM Apr 02, 2020 IST | Desk Team
कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। इस जानलेवा वायरस के खिलाफ हर कोई अपनी तरफ से सहयोग कर रहा है। इसी बीच बांग्लादेश की महिला खिलाड़ी जहांआरा आलम ने खाने का सामान की जिम्मेदारी कोरोना से प्रभावित उन 50 गरीब परिवार वालों की उठाई है। इस बात की पूरी जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करके दी।
जहांआरा आलम का जन्मदिन 1 अप्रैल यानी आज है और गरीब परिवारवालों के लिए उन्होंने ने अपने जन्मदिन के खास अवसर पर यह महत्वपूर्ण काम कर रही हैं। जहांआरा आलम ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि ऐसा काम दिखावे के लिए मैं नहीं कर रही हूं। मैं इन जरूरतमंद लोगों के लिए आगे आई हूं। आप भी जितना मदद कर सकते हैं इस मुश्किल समय में आगे आकर करें, हमें इन सबका सहारा बनकर खड़े रहना होगा।
Advertisement
जहांआरा आलम ने अपने जन्मदिन के मौके पर जरूरतमंदों परिवारवालों को राशन और जरूरत की चीजें घर से बाहर निकल कर दी है। बांग्लादेश महिला टीम की तेज गेंदबाज जहानआरा ने अब तक वनडे क्रिकेट में 31 मैच खेलते हुए 33 विकेट नाम की हैं। टी- 20 में 71 मैच खेलते हुए उन्होंने 55 विकेट लिए। कोरोना वायरस संक्रमित अब तक बांग्लादेश में 50 लोग हैं जबकि इससे 5 लोगों की जान चली गई है।
कोरोना वायरस से अब तक भारत में 38 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं 1637 लोग इससे संक्रमित हैं। कोरो ना के 386 नए मामले बीते 24 घंटे में सामने आए हैं, हालांकि इसके संक्रमण से 133 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। बीते बुधवार को कोरोना के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये आंकड़े जारी हुए थे। पूरे देश में कोरोना की वजह से 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त होगा।
Advertisement