टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में सरकार को डोनेट की अपनी आधी सैलरी

पूरा विश्व इस समय कोविड-19 यानी कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहा है। इसी बीच बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ियों ने ऐसा नेक काम किया जिसने सबका दिल छु लिया है।

03:54 PM Mar 26, 2020 IST | Desk Team

पूरा विश्व इस समय कोविड-19 यानी कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहा है। इसी बीच बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ियों ने ऐसा नेक काम किया जिसने सबका दिल छु लिया है।

पूरा विश्व इस समय कोविड-19 यानी कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहा है। इसी बीच बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ियों ने ऐसा नेक काम किया जिसने सबका दिल छु लिया है। बांग्लादेश क्रिकेटरों ने कोरोना वायरस के खतरे को बढ़ता देख फैसला किया कि वह अपनी सरकार को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में फंड में वह अपनी आधी सैलरी दान में देंगे। 
पूरी दुनिया में लगभग 19000 से ज्यादा लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो गई है। ढाका ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, बांग्लादेश के 27 क्रिकेटरों ने यह डोनेशन देने का फैसला किया है। इसमें से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ 17 क्रिकेटरों का कॉन्ट्रैक्ट है। हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट टीम की तरफ से अन्य 10 क्रिकेटर खेल चुके हैं। 
इन 17 खिलाड़ियों ने अपने संयुक्त बयान में कहा, कोरोनावायरस महामारी से पूरी दुनिया लड़ रही है। कोरोनावायरस संक्रमण बांग्लादेश में भी बढ़ रहा है। हम क्रिकेटर लोगों से अपील कर रहे हैं कि इससे बचने के लिए जरूरी कदम उठाएं। हम सभी अपनी सैलरी का 50 फीसदी हिस्सा कोरोनावायरस के खिलाफ इस जंग में लगाएंगे। बता दें कि यह रकम लगभग 25 लाख टका टैक्स हटाने के बाद होगी।
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, हो सकता है यह फंड काफी ना हो कोरोनावायरस के खिलाफ जंग के लिए, लेकिन अगर हम सब मिलकर अपने हिसाब से डोनेट करेंगे,तो यह कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में अहम साबित हो सकता है। बांग्लादेश में कोरोनावायरस के चलते अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है वहीं इससे संक्रमित 39 लोग हैं। 
Advertisement
Advertisement
Next Article