मां ने महामारी के नियमों का उल्लंघन कर लगाया सब्जी का ठेला, कर्मचारी बेटे ने सब्जियां की जब्त
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में मिसाल कायम करते हुये स्थानीय निकाय विभाग के एक कर्मचारी ने महामारी के नियमों का उल्लंघन कर ठेले पर बेच रही अपनी मां की सब्जी जब्त कर ली ।
10:47 PM May 11, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में मिसाल कायम करते हुये स्थानीय निकाय विभाग के एक कर्मचारी ने महामारी के नियमों का उल्लंघन कर ठेले पर बेच रही अपनी मां की सब्जी जब्त कर ली ।
Advertisement
निकाय कर्मचारी राशिद शेख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह पाथर्डी कस्बे में स्थित अपने घर के पास खड़े ठेला पर रखी सब्जी को जब्त कर उसे नगर निगम की गाड़ी में रखते हुये दिख रहा है ।
Advertisement
पाथर्डी नगरपालिका परिषद के कर्मचारी शेख ने कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण प्रतिबंध लगाया गया है। सब्जी वेंडरों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर घूम-घूम कर बेचना है। उन्हें एक स्थान पर दुकान नहीं लगाना है या बाजार में नहीं बैठना है ।’’शेख ने कहा कि उन्होंने अपनी मां को चेताया था ।
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपनी मां को सावधान किया था और बताया था कि सब्जी वालों को घूम-घूम कर बेचना है । हमारे अभियान के दौरान मैने पाया कि मेरी मां ने मुख्य बाजार इलाके में हमारे घर के बाहर ठेला खड़ा किया । नियमों का उल्लंघन करने वालों बख्शा नहीं जाएगा इस बारे में सख्त संदेश देने के लिये मैंने कार्रवाई की और सब्जियां जब्त कर लीं।’’
शेख (36) उस उड़नदस्ते में शामिल हैं, जिसे नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यवसायियों एवं विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये अधिकृत किया गया है। पाथर्डी नगर परिषद के मुख्य अधिकारी धनंजय कोलेकर ने शेख की इस कार्रवाई सराहना की है।

Join Channel