Bareilly News: 'जहन्नुम का टिकट कटवा दूंगा..', दंगा करने वाले ध्यान से सुनें, CM योगी ने दी लास्ट वार्निंग
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हाल ही में ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान को लेकर उपजे तनाव के बीच कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। बरेली, बाराबंकी और मऊ जैसे जिलों में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। पुलिस ने माहौल बिगाड़ने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं सोशल मीडिया पर फैल रहे भ्रामक वीडियो और संदेशों पर भी निगरानी तेज कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है।
Action in Bareilly Violence: 'उपद्रव करने वालों का जहन्नुम का टिकट कटवा देंगे'
यूपी में उपद्रव करने वालों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कह दिया है कि गजवा-ए-हिन्द भारत की धरती पर नहीं होगा, जो भी उपद्रव करेगा, उसको जहन्नुम का टिकट कटवा कर दे दिया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि उपद्रवियों को ये नहीं मालूम कि उनकी तो जिंदगी बर्बाद है ही, वे इन बच्चों की जिंदगी को भी खराब कर रहे हैं. लेकिन ये सरकार इस तरह की अराजकता को कतई स्वीकार नहीं करेगी।
CM Yogi Adityanath: 'अराजकता बर्दाश्त नहीं होगी'
सीएम योगी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'अगर किसी ने त्योहारों के उत्सव के बीच किसी ने उपद्रव करने की कोशिश की, तो उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी कि उनकी आने वाली पीढि़यां भी इसे याद रखेंगी। जो लोग इस मानसिकता के साथ जी रहे हैं कि अराजगकता उनका जन्मसिद्ध अधिकार है, तो उनको अपनी गलतफमी दूर कर लेनी चाहिए। वो समय गया, ऐसे लोगों को राज्य सरकार बर्दाश्त किया करती थी।
Uttar Pradesh Crime News: 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते'
सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोगों को शांति पसंद नहीं होती। लातों के भूत बातों से नहीं मानते। हमारी संवेदनाएं गरीबों, युवाओं, किसानों, बेटियों और व्यापारियों के साथ हैं। लेकिन ये मूर्ख यह नहीं समझते कि आस्था चौराहों पर प्रदर्शन का विषय नहीं है। ये कमज़ोर, डरपोक लोग बच्चों को "आई लव मोहम्मद" लिखे पोस्टर और तख्तियां थमा रहे हैं। इन्हें यह एहसास नहीं कि वे न सिर्फ अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं, बल्कि उन बच्चों की ज़िंदगी भी बर्बाद कर रहे हैं।
Bareilly News: बरेली में बवाल
इससे पहले बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद तख्तियों लिए मुसलमानों पर पुलिस ने लाठी डंडों की बरसात कर दी थी। इसके बाद सीएम योगी ने एक मौलाना के वायरल वीडियो पर कहा कि, वो मौलाना भूल गया है कि राज्य में सत्ता किसकी है, उसे लगा कि वो जब चाहे व्यवस्था को रोक सकता है, लेकिन हमने साफ कर दिया कि ने तो नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू लगेगा। इस जैसे उपद्रवियों को समय-समय पर डेंटिंग पेंटिंग की जरूरत पड़ती है।
ये भी पढ़ें- ‘मौलाना यह भूल गया कि राज्य में किसकी सरकार है…’, बरेली में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा पर CM योगी के सख्त तेवर