Basant Panchami: मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए लगाएं इन चीजों का भोग
बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को चढ़ाएं ये विशेष भोग
05:03 AM Feb 01, 2025 IST | Prachi Kumawat
Advertisement
पीला चावल
बसंत पंचमी का एक प्रतीक पीले रंग का भोजन होता है। मां सरस्वती को इस दिन केसर और हल्दी मिले हुए पीले चावल या मीठे पुलाव का भोग लगाया जाता है
मीठी पूरी
बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती को मीठी पूरी का भोग लगाना शुभ माना जाता है
गाजर की बर्फी
गाजर की बर्फी स्वाद में शानदार तो होती ही है साथ ही इसका भोग मां सरस्वती को चढ़ाना शुभ माना जाता है
कद्दू की खीर
ये विशेष तरह की कद्दू की खीर मां सरस्वती को अर्पित की जाती है
केसर वाली खीर
बसंत पंचमी के अवसर पर केसर की खीर मां सरस्वती को चढ़ाई जाती है
Advertisement