कोरोना वायरस के चलते बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को सेल्फी लेने वालों से दूर रहने के दिए निर्देश
बीसीसीआई चिकित्सा दल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पहले वनडे से पूर्व भारतीय टीम को कुछ खास निर्देश दिये। इन दिशा-निर्देशों को 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में भी अपनाये जाने की संभावना है
08:08 PM Mar 11, 2020 IST | Desk Team
बीसीसीआई के चिकित्सा दल ने कोरोना वायरस के फैलने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला से पहले बुधवार को भारतीय खिलाड़ियों को बाहर खाना खाने से बचने और सेल्फी चाहने वाले प्रशंसकों से दूर रहने की हिदायत दी।
Advertisement
भारत में अभी तक कोरोना वायरस के 60 मामले पाये गये हैं। इसको ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई चिकित्सा दल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पहले वनडे से पूर्व भारतीय टीम को कुछ खास निर्देश दिये। इन दिशा-निर्देशों को 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में भी अपनाये जाने की संभावना है।
कोरोना वायरस के कारण भारत में अभी तक निशानेबाजी विश्व कप और इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट स्थगित किये गये हैं। खिलाड़ियों को खुद की स्वच्छता बनाये रखने के लिये क्या करना है और क्या नहीं करना है इसकी सूची सौंपी गयी है।
इसमें यह भी कहा गया है कि वे ‘उन रेस्टोरेंट में खाना खाने से बचें जिनमें साफ सफाई के मानकों के बारे में पता नहीं हो या उनसे समझौता किया जाता हो।
Advertisement