BCCI New President: जानें कौन है Mithun Manhas, क्रिकेट करियर में रहा शानदार प्रदर्शन, राजीव शुक्ला बने उपाध्यक्ष
BCCI New President: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मिथुन मन्हास को नया अध्यक्ष चुना गया है। जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) से जुड़े पूर्व क्रिकेटर मन्हास अब रोजर बिन्नी की जगह लेंगे। बता दें कि BCCI मुख्यालय में आयोजित वार्षिक आम बैठक (AGM) में नए पदाधिकारियों के नामों पर अंतिम मुहर लगी है। राजीव शुक्ला बीसीसीआई के उपाध्यक्ष बने रहेंगे। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के मौजूदा अध्यक्ष रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष हैं।
BCCI New President: अनकैप्ड क्रिकेटर रहे

देवजीत सैकिया सचिव पद पर बने रहेंगे, जबकि प्रभतेज भाटिया को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। मिथुन मन्हास को जम्मू और क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) की ओर से नामित किया गया था, जहां वह बतौर प्रशासक कार्यभार संभाल चुके थे। वह पहले अनकैप्ड क्रिकेटर होंगे, जो देश की सबसे मजबूत इकाई का नेतृत्व करेंगे।
Mithun Manhas Career: रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता
1997/98 में घरेलू क्रिकेट की शुरुआत करने वाले मिथुन मन्हास ने भारत की अंडर-19 और ए टीम का भी प्रतिनिधित्व किया। मिथुन मन्हास दिल्ली की कप्तानी भी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने 2007-08 सीजन में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था, जिसमें उन्होंने 921 रन बनाए थे। घरेलू क्रिकेट में मिथुन मन्हास का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 157 फर्स्ट क्लास मुकाबलों की 244 पारियों में 45.82 की औसत के साथ 9,714 रन बनाए। इस दौरान नाबाद 205 रन की पारी भी खेली।
The 94th Annual General Meeting of the Board of Control for Cricket in India BCCI has just concluded in Mumbai.
Take a look at all the key decisions made 🔽https://t.co/sHt2sCbcaI
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025
Mithun Manhas IPL Career: 55 IPL मुकाबले खेले

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मिथुन के नाम 27 शतक और 49 अर्धशतक हैं। वहीं, 130 लिस्ट-ए मुकाबलों में मिथुन मन्हास ने 45.84 की औसत के साथ 4,126 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 26 अर्धशतक निकले। बता दें कि मिथुन मन्हास ने अपने करियर में 55 IPL मुकाबले खेले, जिसमें 22.34 की औसत के साथ 514 रन जुटाए। उन्होंने इस लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेला। बता दें कि घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद मिथुन मन्हास सीनियर टीम में स्थान नहीं बना सके।
ALSO READ: Final से पहले मिमियाने लगा Pakistan, सूर्या के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत