BCCI: BCCI ने जारी किया अपना सालाना कॉन्ट्रैक्ट, कई खिलाडियों की को लगी करोड़ों की चपत
BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का एलान किया है। इस बार के करार में सिर्फ 27 खिलाडियों को ही शामिल किया गया है
BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का एलान किया है। इस बार के करार में सिर्फ 27 खिलाडियों को ही शामिल किया गया है जबकि पिछली बार इनकी संख्या 28 थी। इस बार की टॉप ग्रेड यानि A प्लस में पिछली बार की तरह कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रखा गया है।
लेकिन कई खिलाड़ियों को BCCI ने झटका भी दिया है। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को इस बार BCCI ने अपनी लिस्ट से बाहर ही कर दिया है जबकि पुजारा, रहाणे और इशांत शर्मा को खराब फॉर्म के चलते A से हटाकर अब ग्रेड बी में कर दिया गया है। इन्हे अब सालाना 3 करोड़ रूपए मिलेंगे।
पिछले अनुबंध में ग्रेड ए में 10 खिलाड़ी थे, जिसे इस बार पांच कर दिया गया है। ग्रेड ए में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और मोहम्मद शमी ने अपने स्थान कायम रखे हैं। वहीं साहा का भी डिमोशन कर ग्रुप बी से सी में डाल दिया गया है। जबकि हार्दिक पंड्या और शिखर धवन जैसे बड़े खिलाडियों को भी BCCI ने A से हटाकर सीधा ग्रेड सी में डाल दिया है।