BCCI अध्यक्ष पद को लेकर Sachin Tendulkar की टीम का बयान, अफवाहों पर लगाया विराम
Sachin Tendulkar: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में बड़े बदलाव की आहट है। मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने 70 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीसीसीआई का संविधान स्पष्ट रूप से कहता है कि कोई भी अधिकारी 70 वर्ष की आयु के बाद किसी पद पर नहीं रह सकता। बिन्नी के इस्तीफे के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बोर्ड के नए चीफ बन सकते हैं। हालांकि, इन अफवाहों पर अब सचिन की मैनेजमेंट टीम ने आधिकारिक बयान जारी करके पूरी तरह विराम लगा दिया है।
सचिन की टीम का आधिकारिक बयान
सचिन रमेश तेंदुलकर (SRT) स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कहा गया है “हमारे संज्ञान में आया है कि सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए नामांकित किए जाने या विचार किए जाने की अफवाहें फैल रही हैं। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे इन निराधार अटकलों पर ध्यान न दें। बीसीसीआई की सालाना आम बैठक (AGM) 28 सितंबर को होने वाली है। इसी बैठक में नए बीसीसीआई अध्यक्ष और आईपीएल चेयरमैन का चुनाव संभव है। मौजूदा आईपीएल चेयरमैन अरुण कुमार धूमल का कार्यकाल छह वर्ष पूरा हो चुका है और अब वे ‘कूलिंग-ऑफ पीरियड’ पर जा सकते हैं। वहीं, सचिव देवजीत सैकिया, संयुक्त सचिव रोहन गौंस देसाई और कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटी अपने पदों पर बने रहने की संभावना है। उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी किसी न किसी भूमिका में बोर्ड से जुड़े रह सकते हैं।
क्रिकेट का सबसे बड़ा सितारा रहे हैं सचिन
सचिन तेंदुलकर का नाम क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार है। वह टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 15,921 रन दर्ज हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 18,426 रन बनाए हैं। सचिन दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं। हालांकि, बीसीसीआई अध्यक्ष पद को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही थीं, उन पर उनकी टीम ने साफ कर दिया है कि तेंदुलकर की ओर से कोई दावेदारी या नामांकन नहीं हुआ है।
Also Read: Shubman Gill ने Virat Kohli पर दिया बड़ा बयान बताया अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा