W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shubman Gill ने Virat Kohli पर दिया बड़ा बयान बताया अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा

12:14 PM Sep 12, 2025 IST | Juhi Singh
shubman gill ने virat kohli पर दिया बड़ा बयान बताया अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा
Advertisement

Shubman Gill: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की है। पहले मुकाबले में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत का आगाज़ किया। इस मैच में टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने महज 9 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाकर सभी का ध्यान खींचा। अब उनसे पाकिस्तान के खिलाफ भी इसी तरह की पारी की उम्मीदें लगाई जा रही हैं। मैच के बाद दिए गए एक इंटरव्यू में शुभमन गिल ने भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक, विराट कोहली को लेकर दिल छू लेने वाली बात कही। गिल ने कहा मुझे विराट भाई को देखना बहुत पसंद है। जिस तरह से वह खेल के प्रति अप्रोच रखते हैं, उसका कोई जवाब नहीं है। उनका जुनून और क्रिकेट के लिए उनकी भूख ही उन्हें सबसे अलग बनाती है। आप स्किल्स और तकनीक तो सीख सकते हैं, लेकिन भूख और जुनून ऐसी चीज़ है जो आपके अंदर होनी चाहिए। यही चीज़ मुझे विराट भाई से प्रेरित करती है।

रोल मॉडल बनने पर क्या बोले गिल?

शुभमन गिल से जब पूछा गया कि अब अगली पीढ़ी उन्हें रोल मॉडल की तरह देख रही है और पूरी टीम उनकी कप्तानी में खेल रही है, तो गिल ने बेहद सादगी से जवाब दिया। उन्होंने कहा सच कहूं तो मैं ऐसा नहीं सोचता। हम सभी की अपनी-अपनी भूमिकाएँ हैं और मेरी भूमिका है टीम को ईमानदारी और निष्ठा से आगे बढ़ाना। मुझे किसी प्रशंसा या बाहरी शोर की चाहत नहीं है। गिल ने आगे बताया कि वह रोमन दार्शनिक मार्कस ऑरेलियस और उनके दर्शन स्टोइकिज़्म के बड़े फैन हैं। उन्होंने एक विचार का ज़िक्र करते हुए कहा मधुमक्खियाँ शहद बनाती हैं, चाहे उन्हें कोई देखे या न देखे, वे अपना काम ईमानदारी से करती हैं। वे प्रशंसा की तलाश नहीं करतीं। मैं भी उसी तरह मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं।

भारत की धमाकेदार शुरुआत

UAE के खिलाफ मुकाबले में शुभमन गिल ने 9 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्का जड़ा और नाबाद लौटे। उनकी पारी ने भारत को 93 गेंद शेष रहते 9 विकेट से आसान जीत दिलाई। इससे पहले भारतीय गेंदबाज़ों ने UAE को केवल 57 रन पर ढेर कर दिया था। टीम इंडिया की इस जीत ने टूर्नामेंट में उनका आत्मविश्वास बढ़ा दिया है। अब सभी की निगाहें 14 सितंबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर टिकी हैं, जहां शुभमन गिल से एक और शानदार पारी की उम्मीद है।

Also Read: Shubman Gill बेहद ख़ास हैं: Ajay Jadeja ने 'चुने हुए खिलाड़ी' होने के फ़ायदे की आलोचना की

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×