BCCI का बड़ा फैसला भारत नहीं खेलेगा Asia Cup, भारत नहीं खेलेगा Asia Cup
BCCI ने किया एशिया कप से भारत का बहिष्कार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप को लेकर बड़ा फैसला लिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े राजनीतिक तनाव के बीच BCCI ने फिलहाल एशिया कप जैसे मल्टीनेशन टूर्नामेंट से दूरी बनाने का निर्णय लिया है। इस फैसले के तहत टीम इंडिया आने वाले समय में एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी। BCCI ने इस संबंध में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को भी सूचित कर दिया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI श्रीलंका में अगले महीने होने वाले महिलाओं के एमर्जिंग एशिया कप से भी भारत को बाहर रखने का विचार कर रहा है। इसके अलावा सितंबर में प्रस्तावित मेंस एशिया कप से टीम इंडिया के बाहर रहने की भी पूरी संभावना है। फिलहाल ACC की अध्यक्षता पाकिस्तान के खेल मंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी कर रहे हैं, जो इस विवाद की एक मुख्य वजह माने जा रहे हैं।
पाकिस्तान को अलग-थलग करने की रणनीति?
सूत्रों के अनुसार, BCCI ने यह कदम पाकिस्तान क्रिकेट को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग करने की रणनीति के तहत उठाया है। BCCI से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “भारतीय टीम उस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी जिसकी कमान एक पाकिस्तानी मंत्री के हाथ में हो। यह देश की भावनाओं से जुड़ा मुद्दा है।” उन्होंने यह भी बताया कि BCCI ने ACC को मौखिक रूप से सूचित कर दिया है कि भारत एमर्जिंग एशिया कप से नाम वापस ले रहा है और भविष्य में भी ऐसे टूर्नामेंट्स में भागीदारी को होल्ड पर रखा जाएगा।
सरकार से लगातार संपर्क में है BCCI
सूत्रों के अनुसार, BCCI इस पूरे मामले पर भारत सरकार के साथ लगातार संपर्क में है और यह निर्णय सरकार की सहमति के साथ ही लिया गया है। यह स्पष्ट है कि यह केवल खेल का मामला नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय नीति और कूटनीतिक दृष्टिकोण से जुड़ा हुआ फैसला है। BCCI के इस रुख से सितंबर में होने वाले मेंस एशिया कप को लेकर अनिश्चितता गहरा गई है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अगर भारत इस टूर्नामेंट से बाहर रहता है तो एशिया कप का आकर्षण और व्यावसायिक मूल्य दोनों ही बुरी तरह प्रभावित होंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला न केवल करोड़ों दर्शकों के लिए हाई-वोल्टेज ड्रामा होता है, बल्कि ब्रॉडकास्टर्स और स्पॉन्सर्स के लिए भी सबसे बड़ा रेवेन्यू स्रोत होता है।