For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'BCCI की नई गाइडलाइंस कोई स्कूल के नियम नहीं', BCCI चयनकर्ता अजीत अगरकर का बड़ा बयान

BCCI के नए नियमों पर अजीत अगरकर ने दी सफाई, टीम के हित में बताया

02:00 AM Jan 19, 2025 IST | Nishant Poonia

BCCI के नए नियमों पर अजीत अगरकर ने दी सफाई, टीम के हित में बताया

 bcci की नई गाइडलाइंस कोई स्कूल के नियम नहीं   bcci चयनकर्ता अजीत अगरकर का बड़ा बयान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के लिए कुछ नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इनमें घरेलू क्रिकेट में अनिवार्य भागीदारी, सीरीज के दौरान विज्ञापनों पर रोक, खिलाड़ियों के व्यक्तिगत स्टाफ और परिवार के साथ यात्रा पर सीमाएं, और बैगेज अलाउंस से जुड़े नियम शामिल हैं।

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इन नए नियमों पर खुलकर अपनी राय दी। मुंबई में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम अनाउंसमेंट के दौरान उन्होंने इन बदलावों को जरूरी बताया और कहा कि इससे टीम को और मजबूती मिलेगी।

अगरकर ने नए नियमों का समर्थन किया

मीडिया से बातचीत के दौरान अजीत अगरकर ने कहा, “हर टीम के पास कुछ नियम होते हैं। पिछले कुछ महीनों में हमने महसूस किया कि कुछ बदलावों की जरूरत है, ताकि टीम में ज्यादा सामंजस्य बना रहे। यह कोई स्कूल नहीं है और न ही कोई सजा दी जा रही है। जब आप देश के लिए खेलते हैं, तो कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है।”

अगरकर ने यह भी स्पष्ट किया कि ये नियम किसी पर थोपे नहीं गए हैं, बल्कि BCCI ने इन्हें बेहतर टीम मैनेजमेंट के लिए लागू किया है। उन्होंने कहा, “ये खिलाड़ी कोई स्कूल के बच्चे नहीं हैं, ये सुपरस्टार्स हैं। उन्हें अच्छी तरह से पता है कि खुद को कैसे संभालना है। लेकिन जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं, तो कुछ नियमों का पालन करना जरूरी हो जाता है। ये कोई कड़ा फरमान नहीं है, बल्कि एक प्रक्रिया का हिस्सा है।”

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद लागू हुए नए नियम

BCCI ने ये नए नियम तब लागू किए जब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 1-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम संघर्ष करती नजर आई। इसके बाद बोर्ड ने खिलाड़ियों के अनुशासन और प्रतिबद्धता को बढ़ाने के लिए इन बदलावों की घोषणा की।

अब ये नई गाइडलाइंस भारत की अगली अंतरराष्ट्रीय सीरीज से लागू होंगी, जो 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज होगी। इसके बाद टीम इंडिया 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई रवाना होगी, जहां वे 20 फरवरी को अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे।

टीम इंडिया की आधिकारिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 स्क्वॉड

कप्तान: रोहित शर्मा

उपकप्तान: शुभमन गिल

अन्य खिलाड़ी: विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा

अब देखने वाली बात होगी कि ये नए नियम भारतीय टीम के प्रदर्शन पर कितना असर डालते हैं और क्या चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया इन बदलावों के साथ दमदार वापसी कर पाएगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
×