सैनी को लेकर भिड़े बेदी और गंभीर
युवा भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को लेकर पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के बीच रविवार को जमकर वाकयुद्ध चला।
07:57 AM Aug 05, 2019 IST | Desk Team
नई दिल्ली : युवा भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को लेकर पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के बीच रविवार को जमकर वाकयुद्ध चला। बेदी ने कहा था कि वह गंभीर की तरह नहीं गिर सकते। इस पर गंभीर ने बेदी पर आरोप लगाया कि वह भाई भतीजावाद में लिप्त थे और उन्होंने अपने बेटे अंगद को दिल्ली की आयु वर्ग की टीमों में शामिल करने के प्रयास किये थे।
Advertisement
इनके बीच आपसी द्वंद्व करनाल में जन्में सैनी के वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार पदार्पण करने के बाद शुरू हुआ। बेदी ने 2013 में सैनी को दिल्ली की टीम में चुने जाने का विरोध किया था। उन्होंने सैनी के प्रथम श्रेणी पदार्पण से एक दिन पहले डीडीसीए के तत्कालीन अध्यक्ष स्नेह बंसल को पत्र लिखकर नाराजगी जतायी थी।
सैनी के अच्छे प्रदर्शन पर गंभीर ने ट्वीट किया, ‘‘नवदीप सैनी आपने भारत के लिये पदार्पण पर शानदार प्रदर्शन किया। तुमने गेंदबाजी करने से पहले ही बिशन बेदी और चेतन चौहान को आउट करके दो विकेट ले लिये। एक ऐसे खिलाड़ी को पदार्पण करते हुए देखना उनके मिडिल स्टंप उखाड़ना ही है जिन्होंने मैदान पर उतरने से पहले ही उसे बाहर कर दिया था। शर्मनाक।’’ बेदी से जब गंभीर के बयान के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मुझे गौतम गंभीर की तरह गिरने की जरूरत है।
Advertisement