INDvsSL: कोहली के 100वें मैच से पहले BCCI ने किया विराट कोहली को सम्मानित
विराट कोहली आज अपने टेस्ट करियर का ऐतहासिक 100वां टेस्ट मैच खेलने वाला है और ऐसा करने वाले वो सिर्फ 12वें भारतीय खिलाडी हैं।
विराट कोहली आज अपने टेस्ट करियर का ऐतहासिक 100वां टेस्ट मैच खेलने वाला है और ऐसा करने वाले वो सिर्फ 12वें भारतीय खिलाडी हैं। इस मौके पर भारतीय टीम के कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने उन्हें सम्मानित किया। कोहली को 100वां टेस्ट खेलने के लिए स्पेशल कैप सौंपी। मोहाली में इस सम्मान समारोह के दौरान कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद रहीं।
विराट कोहली को कैप देते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा “आप इसके योग्य हैं, आपने इसे कमाया है और उम्मीद है कि यह बस शुरुआत भर है आगे काफी कुछ आने वाला है। जैसा कि हम ड्रेसिंग रूम में कहते हैं, इसे दोगुना करें।” वहीं कोहली ने इस कैप को रिसीव करते हुए कहा “यह मेरे लिए खास पल है। मेरी पत्नी यहां है और मेरा भाई भी है। सभी को बहुत गर्व है। यह वास्तव में एक टीम गेम है और यह आपके बिना संभव नहीं हो सकता था। बीसीसीआई को भी मुझे मौका देने के लिए धन्यवाद।
उन्होंने कहा, ‘आपको नहीं पता होता कि भविष्य में क्या होना है। इसलिए अच्छा यह है कि घबराना नहीं है। मेरा पूरा जीवन और करियर इस बात का उदाहरण है कि कुछ भी हो सकता है। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट मैच खेलूंगा। यह लंबा सफर रहा है। इन 100 टेस्ट मैच तक पहुंचने के दौरान हमने काफी क्रिकेट खेला। मैं भाग्यशाली हूं जो कि अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहा हूं।’ इसके अलावा कोहली ने द्रविड़ को अपना आइडल बताते हुए अंडर-15 के उन पलों को याद किया जब वह एनसीए में उनसे मिले थे।