प्लास्टिक सर्जरी से पहले महिला ने कराया अपना ‘फ्यूनरल’ फिर दोस्तों को दी पार्टी
Woman performed Her Funeral: महिलाएं जब प्लास्टिक सर्जरी करवाती हैं तो वे चाहती है कि इस बारे में किसी को पता न चले। ताकि उनकी सुंदरता को कृत्रिम ने समझा जाए। लेकिन यूके की महिला ने एक अनोखा काम किया है। उसने अपनी नाक की प्लास्टिक सर्जरी कराने से पहले अपनी पुरानी नाक का फ्यूनरल आयोजित और दोस्तों को बुलाकर पार्टी की। तब जाकर वह सर्जरी के लिए रवाना हुई।
महिला ने पुरानी नाक का दिया फ्यूनरल
यूके की सोफी नाम की महिला ने अपनी नाक की सर्जरी कराने से उसे खास तरीके से अलविदा कहाउसने एक फ्यूनरल अयोजित करवाया। इस फ्यूनरल में किसी को नहीं दफनाया गया, लेकिन इस समारोह में लोग काले कपड़ों में शामिल भी हुए और सोफी के नाक के लिए दुख भी जताया।
इस फ्यूनरल की खास बात यह थी कि फ्यूनरल होने के बावजूद एक पार्टी थी। पार्टी में सभी ने पहले फ्यूनरल की औपचारिकताओं के पूरा किया। टिकटॉक को शेयर किए वीडियो में सोपी के दोस्तों ने उसकी नाक को अलविदा कहने के कार्यक्रम को 66 लाख से ज्यादा व्यू मिल गए।
दोस्तों ने नाक को श्रद्धांजलि दी
इस फ्यूनरल की क्लिप को सोफी की सहेली एमी ने शेयर किया। जिसमें उसने बताया कि कैसे सोफी के दोस्त उसकी नाक के फ्यूनरल में जमा हुए और नाक को श्रद्धांजलि भी दी। इस फ्यूनरल में सभी ने केक खाया सोफी की बड़ी नाक के कई प्रिंट निकलवा कर उसके मास्क बना कर भी पहने। पार्टी में स्पीच भी दी गई जैसा कि हर फ्यूनरल में दी जाती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।