For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Lord’s टेस्ट से पहले Stuart Broad ने दी England को चेतावनी, बोले - 'इस गेंदबाज़ी से डर लग रहा है'

01:55 PM Jul 08, 2025 IST | Nishant Poonia
lord’s टेस्ट से पहले stuart broad ने दी england को चेतावनी  बोले    इस गेंदबाज़ी से डर लग रहा है
Team India

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले England के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ Stuart Broad ने भारतीय गेंदबाज़ों से सावधान रहने की चेतावनी दी है। ब्रॉड का मानना है कि लॉर्ड्स की स्विंग पिच पर आकाश दीप और बुमराह की जोड़ी इंग्लैंड के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि भारत को दो स्पिनर खिलाने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन बल्लेबाज़ी गहराई के लिए ऐसा कर सकता है।

India और England के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ अब तीसरे टेस्ट के लिए लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर पहुंच गई है। ये मुकाबला 10 जुलाई से शुरू होगा। भारत ने पिछले टेस्ट में इंग्लैंड को एडजबेस्टन में 336 रन से हराकर सीरीज़ 1-1 से बराबर कर दी थी। अब सबकी नज़रें लॉर्ड्स की स्विंग करती पिच पर भारत की गेंदबाज़ी और टीम संयोजन पर टिक गई हैं।

Stuart Broad को भारत की गेंदबाज़ी से डर

इंग्लैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड, जो लॉर्ड्स की स्लोप को अच्छी तरह जानते हैं, ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा कि लॉर्ड्स में भारतीय गेंदबाज़ों को ज़बरदस्त मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा, “अगर गेंद नीचे की तरफ स्लोप पर निप करती है तो आकाश दीप स्टंप्स पर सीधा प्रहार करते हैं और अगर स्विंग हुई तो बुमराह तो गेंद को आखिरी वक्त में स्विंग कराते हैं। मुझे नहीं लगता कि लॉर्ड्स में दो स्पिनर खिलाने की ज़रूरत है, लेकिन भारत शायद दो स्पिनर इसी लिए खेलेगा क्योंकि वो बल्लेबाज़ी में गहराई भी देते हैं। तीन तेज़ गेंदबाज़ काफी हैं जो काम तमाम कर सकते हैं।”

England को आकाश दीप और बुमराह की खतरनाक जोड़ी से दर

ब्रॉड की बात यूं ही नहीं थी। पिछले मैच में आकाश दीप ने एडजबेस्टन में गज़ब की गेंदबाज़ी की। उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह विकेट लेकर कुल 10 विकेट झटके। वो माइकल होल्डिंग के बाद पहले गेंदबाज़ बने जिन्होंने इंग्लैंड के टॉप-5 में से चार बल्लेबाज़ों को एक ही पारी में आउट किया। इस खास लम्हे को आकाश ने अपनी बहन को समर्पित किया।

अब बुमराह की भी वापसी होने वाली है। उन्हें दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था। उनकी रफ्तार, लेट स्विंग और यॉर्कर किसी भी बल्लेबाज़ के लिए मुसीबत हैं। ऐसे में लॉर्ड्स पर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों का अटैक और भी खतरनाक हो सकता है।

 

Stuart Broad
Stuart Broad

 

जडेजा और सुंदर की ऑलराउंड चमक

भारत ने एडजबेस्टन टेस्ट में तीन तेज़ गेंदबाज़ और दो स्पिनर खिलाए थे। रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने बल्ले से भी कमाल दिखाया। जडेजा ने पहली पारी में 89 और दूसरी पारी में नाबाद 69 रन बनाए। सुंदर ने भी 42 और 12 रन की अहम पारियां खेली। इससे भारत की बल्लेबाज़ी में गहराई आई और टीम मज़बूती से खड़ी रही।

संगकारा ने भी दी राय

श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा ने कहा कि बुमराह प्रसिध कृष्णा की जगह लेंगे और सुंदर नंबर 8 पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं ताकि टीम को बैटिंग में एक्स्ट्रा कुशन मिले। संगकारा ने कहा, “मुझे लगता है सिराज और आकाश दीप खेलेंगे। प्रसिध की जगह बुमराह आएंगे और सुंदर निचले क्रम को मज़बूती देंगे।”

कैसे जीता भारत ने एडजबेस्टन में ऐतिहासिक टेस्ट?

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शुभमन गिल के शानदार 269 रन और जडेजा के 89 रन की मदद से 587 रन बनाए। इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमटी, जिसमें सिराज ने छह और आकाश दीप ने चार विकेट लिए। भारत ने दूसरी पारी में फिर गिल के शतक से 427/6 पर पारी घोषित की। इंग्लैंड को 608 रन का लक्ष्य मिला लेकिन आकाश दीप ने दूसरी पारी में भी छह विकेट लेकर इंग्लैंड को 271 पर समेट दिया। इस तरह भारत ने एडजबेस्टन में 58 साल बाद पहली बार टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया।

अब देखना होगा कि लॉर्ड्स में भारत अपनी इसी लय को बरकरार रख पाता है या नहीं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
×