Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Begusarai: शिवलिंग तोड़े जाने पर भारी बवाल, आक्रोशित लोगों ने NH31 जामकर किया हंगामा

12:30 PM Sep 24, 2023 IST | NAMITA DIXIT

बिहार के बेगूसराय जिले से असामाजिक तत्वों के द्वारा में शिव मंदिर में बने शिवलिंग को चापाकल के हैंडल से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।वहीं, शिवलिंग टूटने के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने शनिवार को एनएच 31 को जामकर जमकर हंगामा किया। शिवलिंग टूटने से गुस्साएं लोगों ने खातोपुर चौक स्थित दर्जनों दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और घंटों तक उत्पाद मचाया। इस दौरान एनएच 31 लगभग 5 घंटे तक जाम रहा।
घटना के बाद इलाके में काफी स्थिति तनावपूर्ण
आपको बता दें इस घटना के बाद इलाके में काफी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।लोगों में काफी आक्रोश देखी जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची हुई है। घटनास्थल पर बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार और डीसीपी अमित कुमार और हेड क्वार्टर डीएसपी निशित प्रिया सहित मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंचकर गुस्साए भीड़ पर लाठीचार्ज की।इससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की।
 पुलिस के द्वारा जमकर लाठीचार्ज की गई
वहीं, इस भीड़ में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी नारे लगाए। गुस्साए भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस के द्वारा जमकर लाठीचार्ज की गई। लाठीचार्ज होते ही उसे जगह भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी की जांच कर रही
दरअसल,पुलिस इस मामले में अभी तक लोगों से पूछताछ कर रही है।घटना होते किसी ने नहीं देखी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी की जांच कर रही है। कानून-व्यवस्था के दृष्टिकोण से सभी स्थानीय बुद्धिजीवियों एवं अन्य लोगों से थाना प्रभारी लाखो बातचीत कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article