विश्व कप से बाहर होना गहरा झटका था
विराट कोहली ने कहा है कि आईसीसी विश्व कप में मिली हार उनकी और टीम के लिये बहुत निराशाजनक रही थी, जिसे वह अब पीछे छोड़ना चाहते हैं।
08:10 AM Aug 04, 2019 IST | Desk Team
फ्लोरिडा : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि आईसीसी विश्व कप में मिली हार उनकी और टीम के लिये बहुत निराशाजनक रही थी, जिसे वह अब पीछे छोड़ना चाहते हैं। विराट ने विंडीज के खिलाफ तीन ट्वंटी 20 मैचों की सीरीज से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में बताया कि भारत के टूर्नामेंट से बाहर होने पर उन्हें गहरा झटका लगा था। उन्होंने कहा,‘‘विश्व कप से बाहर होने के बाद उनके लिये कुछ दिन तो काफी मुश्किल थे।
Advertisement
जब भी वह सुबह उठते थे तो बहुत खराब अहसास होता था।’’ हालांकि उन्होंने कहा कि वह अब इस निराशा को पीछे छोड़ना चाहते हैं। कप्तान ने कहा, ‘विश्व कप से बाहर होने के बाद पहले कुछ दिन बहुत मुश्किल भरे थे। लेकिन हम पेशेवर खिलाड़ी हैं और आपको अपना जीवन सहजता से पटरी पर लाना होता है। हम आगे बढ़ गये हैं और हर टीम को इस तरह की निराशा से उबरना होता है।’’
उन्होंने कहा, ‘हम अब विश्व कप में जो भी हुआ उससे उबर चुके हैं और ठीक हैं। हमने मैच से पूर्व क्षेत्ररक्षण सत्र में हिस्सा लिया और कुछ समय मैदान पर बिताया जो काफी अच्छा था। टीम का हर खिलाड़ी उत्साहित है और मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है। कोहली ने कहा, ‘हां, टी20 विश्व कप के लिये हमारी तैयारी शुरू हो गयी हैं।
हम इससे पहले 25-26 मैच और खेलने हैं और हमें परिस्थितियों के आधार पर अपने सर्वश्रेष्ठ 11 और सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी ढूंढने हैं। उन्होंने कहा, ‘युवाओं के लिये अपना स्थान पक्का करने का यह अच्छा मौका है। टी20 विश्व कप आस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जायेगा।
पिछला चरण भारत में आयोजित किया गया था जिसमें मेजबान टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। भारत को सितंबर में दक्षिण अफ्रीका से, नवंबर में बांग्लादेश से, दिसंबर में वेस्टइंडीज से और घरेलू सरजमीं पर जनवरी 2020 में जिम्बाब्वे से तीन मैचों की श्रृंखला खेलनी है।
Advertisement