टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

तिवारी के तिहरे शतक से बंगाल मजबूत

सीनियर बल्लेबाज मनोज तिवारी के पहले तिहरे शतक की मदद से बंगाल ने हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप ए के मैच के दूसरे दिन सोमवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

09:52 AM Jan 21, 2020 IST | Desk Team

सीनियर बल्लेबाज मनोज तिवारी के पहले तिहरे शतक की मदद से बंगाल ने हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप ए के मैच के दूसरे दिन सोमवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

कल्याणी : सीनियर बल्लेबाज मनोज तिवारी के पहले तिहरे शतक की मदद से बंगाल ने हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच के दूसरे दिन सोमवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली। भारत के लिये 12 वनडे और तीन टी20 मैच खेल चुके तिवारी ने 414 गेंद में नाबाद 303 रन बनाये जिसमें 30 चौके और पांच छक्के शामिल है । उन्होंने दस घंटे 30 मिनट तक क्रीज पर डटकर बल्लेबाजी की। 
Advertisement
तिवारी के आखिरी 50 रन सिर्फ 37 गेंदों में बने। उनका तिहरा शतक पूरा होते ही बंगाल ने पहली पारी सात विकेट पर 635 रन पर घोषित की। भारत के लिये आखिरी बार 2015 में खेलने वाले तिवारी बंगाल के लिये तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले देवांग गांधी ने गुवाहाटी में असम के खिलाफ 1998.99 में 323 रन बनाये थे। 
पिछले महीने आईपीएल नीलामी में बिक नहीं सके तिवारी विवाद के घेरे मे आ गए थे जब उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग गांधी को बंगाल टीम के ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करने से रोका । सत्र की शुरूआत में उन्हें कप्तानी से हटाकर अभिमन्यु ईश्वरन को नया कप्तान बनाया गया ।
Advertisement
Next Article