Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

PKL 23: Bengal Warriors और UP Yoddha ने खेला सीजन 10 का दूसरा टाई मुकाबला

11:13 AM Dec 19, 2023 IST | Ravi Kumar

PKL 23 का 29वां मुकाबला Bengal Warriors और UP Yoddha के बीच खेला गया, दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और सीजन 10 का दूसरा टाई मुकाबला खेला। मैच के अंत में स्कोर लाइन 29-29 की बराबरी से समाप्त हुई।

HIGHLIGHTS

दोनों ही टीमों को नियमों के मुताबिक 3-3 अंक आपस में बाटें, Bengal warriors की टीम इस टाई से अब दूसरे स्थान पर खिसक गई है। वहीं UP Yoddha की टीम 5वें पायदान पर पहुँच गई है, Bengal warriors की तरफ से सबसे ज्यादा पॉइंट नितिन कुमार ने बनाए। नितिन ने मैच में शानदार सुपर 10 लगाया, वहीँ टीम के कप्तान मनिंदर सिंह ने 9 रेड पॉइंट हासिल किये, इसके अलावा श्रीकांत जाधव ने 6 और आदित्य ने 4 पॉइंट हासिल किये। जबकि UP Yoddha की तरफ से सुरेंदर गिल ने सबसे ज्यादा 18 पॉइंट बनाए। लेकिन टीम के कप्तान और स्टार रेडर मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे प्रदीप को मैच में सिर्फ 2 पॉइंट मिले वहीँ टीम के अन्य खिलाड़ियों ने नापा तुला प्रदर्शन किया जिसमे ऑलराउंडर विजय मलिक के 7 पॉइंट शामिल थे।

Advertisement
Next Article