बेंगलुरु के साउदी को लगी फटकार
NULL
04:53 PM May 18, 2018 IST | Desk Team
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज टिम साउदी को आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। आईपीएल ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान साउदी को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया।
Advertisement
बयान में कहा गया है कि साउदी को खिलाड़यिं और टीम अधिकारियों के लिए जारी नियमों के तहत 2.1.8 के लेवल-1 नियम का दोषी पाया गया है। साउदी ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है। हालांकि बयान में यह नहीं बताया गया है कि उन्हें क्यों फटकार पड़। इस नियम में मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है। बेंगलुरु ने हैदराबाद से यह मुकाबला जीतकर प्ले ऑफ की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।
Advertisement