टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

दिसंबर में Winter Trekking के लिए 5 Best Destination, जहां मिलेगा Adventure का फुल मजा

03:15 PM Dec 03, 2025 IST | Kajal Yadav
Best Winter Treks in India (Source: social media)

Best Winter Treks in India: सर्दियों का मौसम आते ही पहाड़ों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। वहां सफेद बर्फ से ढकी चोटियां, जमी हुई झीलें और ठंडी ताजी हवा इन सबके बीच ट्रेकिंग का अनुभव किसी सपने से कम नहीं लगता है। अगर आप भी इस साल अपनी लाइफ में कुछ नया और यादगार करना चाहते हैं, तो भारत के ये 5 शानदार विंटर ट्रेक्स अपनी ट्रेवल लिस्ट में शामिल करें। आइए जानते हैं, ये 5 डेस्टिनेशन कौन-कौन से हैं।

Advertisement

Best Winter Treks in India: भारत में घूमने के लिए Winter Trekking प्लेसेस

1. संदकफू-फालुत ट्रेक - पश्चिम बंगाल

Best Winter Treks in India (Source: social media)

संदकफू–फलुत पश्चिम बंगाल का सबसे ऊंचा बिंदु है। यहां से आप दुनिया की चार सबसे ऊंची चोटियों- माउंट एवरेस्ट, कंचनजंगा, ल्होत्से और मकालू को एक साथ देख सकते हैं। यह ट्रेक भारत–नेपाल की सीमा पर स्थित है, इसके रास्ते में आपको घने बांस के जंगलों से होकर गुजरना पड़ता है, और 'स्लीपिंग बुद्धा' पर्वतमाला का दृश्य इस सफर को और भी यादगार बना देता है।

2. चादर ट्रेक - लद्दाख

treks in december (Source: social media)

अगर आप शानदार और खूबसूरत एडवेंचर के शौकीन हैं, तो चादर ट्रेक आपके लिए एक बेहतरीन प्लेस है। जनवरी से फरवरी के बीच जब जांस्कर नदी पूरी तरह जम जाती है, तो बर्फ की मोटी परत पर चलने का मजा ही कुछ अलग ही होता है। लगभग 12,000 फीट की ऊंचाई पर जमी इस नदी पर चलना बेहद कठिन होता है, इसलिए यहां घूमने के लिए आपका शरीर मजबूत होना चाहिए। लेकिन इसके बाद आपको वहां का दृश्य देखकर लगेगा, जैसे किसी जन्नत में कदम रख दिया हो।

3. केदारकंठा ट्रेक - उत्तराखंड

Best Winter Treks in India (Source: social media)

उत्तराखंड का केदारकंठा ट्रेक ट्रेकर्स के बीच 'क्वीन ऑफ विंटर ट्रेक्स' के नाम से मशहूर है। यह जगह छोटे गांव सांकरी से शुरू होकर बर्फीले जंगलों और खूबसूरत कैंपसाइट्स से गुजरता है। आप अगर यहां घूमने जा रहे हैं, तो कम से कम पांच दिन का समय लेकर जरूर जाएं। क्योंकि जो लोग यहां पहली बार घूमने जा रहे हैं, उनके लिए ये जगह बेस्ट है। यहां के बर्फ से ढके हिमालय शिखर का मनोरम नजारा किसी जन्नत से कम नहीं होता है।

4. पराशर लेक ट्रेक - हिमाचल प्रदेश

snow trekking in india (Source: social media)

हिमाचल प्रदेश में मंडी के पास स्थित यह छोटा और खूबसूरत ट्रेक आपको घने देवदार के जंगलों और बर्फ से ढके घास के मैदानों से होते हुए शांत पराशर झील तक ले जाता है। इस झील के पास एक लकड़ी का मंदिर भी मौजूद है, जो ऋषि पराशर को समर्पित है। यह ट्रेक पहली बार ट्रेकिंग करने वालों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है।

5. दयारा बुग्याल ट्रेक - उत्तराखंड

snow trekking in india (Source: social media)

अगर आपको भी ऐसी जगहों पर घूमना पसंद है। जहां बर्फीले मैदान आसमान के काफी करीब दिखते हैं, तो दयारा बुग्याल ट्रेक आपके लिए बेस्ट जगह है। उत्तरकाशी जिले में स्थित यह ट्रेक पाइन, ओक और मेपल के जंगलों से होकर गुजरता है। यहां से आपको हिमालय की शानदार चोटियों- बंदरपूंछ और ब्लैक पीक के दृश्य देखने को मिलते हैं। नवंबर से मार्च का समय इस ट्रेक के लिए सबसे सही माना जाता है। बर्फ से ढके रास्ते, शांत झीलें और सफेद चोटियों की चमक हर यात्री के दिल में बस जाती है।

Also Read: Christmas Holiday पर Family or Friends के साथ घूमने का बना रहे हैं Plan, तो देखें 5 Destination

Advertisement
Next Article