प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
NULL
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समस्त प्रदेशवासियों को नववर्ष 2018 की शुभकामनाएं व बधाई दी है और कहा कि वर्ष 2018 हम सब के लिए मंगलमय हो, इसमें सबका खुशियां भरा जीवन आगे बढ़े। हरियाणा प्रदेश को हर दृष्टि से आगे बढऩे का जो संकल्प हमने लिया है उसे हम पूरा कर सकें। पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा जीवन में उपलब्धियां भी हैं और चुनौतियां भी हैं। हम चुनौतियों से पीछे हटने और घबराने वाले नहीं हैं।
चुनौतियों से निपटते हुए जीवन को हम सरलता से आगे बढ़ाते हुए निश्चित रूप से जनता के हित में हम काम कर सकें। एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा,”सरकार जो अभी कार्य कर रही है, हम उसे और आगे बढ़ाएंगे। हर प्रकार की व्यवस्थाओं में हमने पारदर्शी प्रशासन जनता को दिया है और व्यवस्था परिवर्तन का जो काम किया है, उसका बहुत बड़ा लाभ जनता को हो रहा है, इसी को आगे बढ़ाएंगे। विकास के कार्य जो पहले के रूके हुए पड़े थे, उन्हें हमने पूरा किया है। हमारी अब तक की जितनी भी घोषणाएं हैं, उनमें से 70 प्रतिशत को हम पूरा कर चुके हैं और शेष 30 प्रतिशत घोषणाओं को हम इस वर्ष में पूरा कर लेंगे।”
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।
(आहूजा)