टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

फर्जी एजेंटों से सावधान रहें आमजन

NULL

02:31 PM May 13, 2018 IST | Desk Team

NULL

यमुनानगर : यमुनानगर में एक निजी कार्याक्रम में पहुंचे विदेश राज्य मंत्री एवं पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने विदेशों में अवैध तरीके से जाने वाले लोगो को आगाह करते हुए उन एजेंटों को भी चेतावनी दी जो भोले भाले लोगो को चंद पैसे की खातिर विदेश भेज कर उन्हे फंसा देते है। ऐसे में वी के सिंह ने उन लोगो के खिलाफ कडी कार्रावाई करने की बात कही है। यमुनानगर में एक निजी कार्याक्रम में विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह पहुंचे। यहा उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कश्मीर मामले में जो पत्थरबाजी होती है उस पर सरकार अब सख्त है।

Advertisement

सरकार इस कायराना हरकत को और बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने मीडिया को सलाह देते हुए कहा कि ऐसे मामलों को मीडिया में ज्यादा नही उछालना चाहिए। हालाकि वीके सिंह ने कहा कि पडोसी देशों से अच्छे संबंध बनाने की हर संभव कोशिश सरकार द्वारा की जा रही है परंतु पाकिस्तान से अच्छा रिस्पोंस नही मिल रहा उसके बाद भी पडोसी देशों से संबंध सुधारने के लिए कोशिशे जारी है।

वीके सिंह ने उन भारतीयों एजेंटों को भी चेतावनी दी जो भोले भाले और मासूम लोगों को विदेशों में अच्छी नौकरी का लालच दिखाकर उनसे मोटी रकम ले लेते हैं और उन्हें उनके गंतव्य पर ना पहुंचाकर कहीं और भेज देते हैं। विदेश में जाकर वह मासूम लोग फंस जाते है। यहा से जाते तो है वह चालक की नौकरी को लेकर पर वहा उन्हें गाडिया साफ करनी पडती है। ऐसे में इन भोले भाले लोगों को धोखा देने का काम कुछ फर्जी एजेंट निभा रहे है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

– संदीप शर्मा

Advertisement
Next Article