Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

BGT 2024/25: एडिलेड टेस्ट में पांचवें नंबर पर खेलेंगे रोहित शर्मा, वॉर्म अप मैच में मिले संकेत

एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा का नया बल्लेबाजी क्रम, क्या करेंगे ओपनिंग?

05:03 AM Dec 01, 2024 IST | Ravi Kumar

एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा का नया बल्लेबाजी क्रम, क्या करेंगे ओपनिंग?

इस समय पूरे विश्व में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का खुमार छाया हुआ है। पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा टेस्ट एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा, जो कि डे-नाईट टेस्ट भी होगा जिस कारण भारतीय टीम कैनबरा में खेले जा रहे प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ दो दिवसीय वार्म-अप मैच में भी गुलाबी गेंद से ही खेल रही है।

Advertisement

हालांकि, इस मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था। लेकिन दूसरे दिन मौसम साफ है और खेल शुरू हुआ। दोनों ही टीमें 50-50 ओवर का मैच खेल रही हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चयन किया है। प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ टॉस के बाद ही भारत की टीम शीट चर्चा का विषय बन गई और सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा का नाम पहले दो स्थान पर नहीं था। उनका नाम टीम शीट में पांचवें स्थान पर है और इसी वजह से चर्चा हो रही है कि क्या रोहित ओपनिंग नहीं करेंगे।

अभ्यास मैच की टीम इंडिया की शीट में यशस्वी जायसवाल का नाम सबसे ऊपर है वहीं उनके पार्टनर के रूप में केएल राहुल का नाम है। इन दोनों ने ही पर्थ में ओपनिंग की थी और भारत की जीत की नींव रखी थी। बतौर ओपनर राहुल ने दोनों पारियों में काफी प्रभावी पारी खेली थी। इसी वजह से कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि रोहित शर्मा को पर्थ में पारी की शुरुआत नहीं करनी चाहिए और राहुल को ही टॉप ऑर्डर में खेलते रहने देना चाहिए। अब देखना होगा कि अभ्यास मैच में रोहित पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे या फिर ओपनिंग करने। आपको बता दें कि रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी पत्नी रितिका सजदेह दूसरी बार मां बनी हैं और इसी वजह से रोहित ने कुछ समय उनके साथ गुजारने का फैसला किया था। इसी वजह से वह पहले टेस्ट के बीच टीम इंडिया से जुड़े थे।

Advertisement
Next Article