Bhai Dooj 2025: "बहन चाहे भाई का प्यार, नहीं चाहिए कोई उपहार" भाई दूज पर प्यारे भैया को Whatsapp पर भेजें ये Wishes, रिश्तों में घुलेगी मिठास
11:44 AM Oct 23, 2025 IST | Khushi Srivastava
Advertisement
Bhai Dooj 2025: दीपावली के 2 दिन बाद आज भाई दूज का पावन पर्व मनाया जा रहा है। यह त्योहार हर भाई-बहन के लिए बेहद खास माना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती हैं।
Advertisement
यह अवसर भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक माना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारती हैं और वे उनके पसंदीदा व्यंजन बनाकर इस दिन को खास बनाती हैं।
Advertisement
ऐसे में अगर इस भाई दूज आपका भाई आपसे दूर है तो उसे व्हाट्सएप पर भी शुभकामनाएं दे सकती हैं। यहां पर कुछ Bhai Dooj 2025 Wishes बताई गई हैं जो आप अपने प्यारे दुलारे भैया को भेजकर इस दिन को खास बना सकती हैं।
Bhai Dooj 2025 Wishes: भैया को भेजें भाई दूज की शुभकामनाएं

भाई दूज का आया है पावन त्यौहार, बहन की दुआओं में छिपा है भाई का प्यार। भाई दूज की शुभकामनाएं!
बहन चाहे भाई का प्यार, नहीं चाहिए कोई उपहार, यह रिश्ता रहे जन्मों-जन्मों तक, यही है मेरी कामना आज। हैप्पी भाई दूज!

लाखों में मिलता है ऐसा भाई, जो हर पल देता है साथ, मेरी दुआ है यह बंधन हमेशा अटूट रहे। भाई दूज की शुभकामनाएं!
खुशियों से भरी हो जिंदगी तुम्हारी, और कामयाबी चूमे कदम तुम्हारे। भाई दूज की बहुत-बहुत बधाई मेरे प्यारे भाई!चाँद सितारों की तरह जगमगाता रहे आपका जीवन, और सदा बना रहे यह भाई-बहन का प्यारा बंधन। Happy Bhai Dooj!

थाल सजी है, दीपक जल रहे हैं, भाई-बहन का प्यार सदा बना रहे। भाई दूज की शुभकामनाएं।
चाहे कितनी भी दूरियां हों, लेकिन हमारे दिल का बंधन हमेशा करीब रहेगा। आपको भाई दूज की बहुत-बहुत बधाई!
यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2025 Vastu Tips: भाई दूज पर भाई को तिलक लगाते समय वास्तु के इन नियमों का जरुर करें पालन, बढ़ेगा आपसी प्रेम
वास्तु शास्त्र के अनुसार, भाई दूज के दिन जब बहन अपने भाई को तिलक लगाती है तो भाई का मुख उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। यह दिशा धन और अवसरों से जुड़ी मानी जाती है। उत्तर की ओर मुख करने से भाई को करियर में सफलता मिलती है और वह आर्थिक रूप से मजबूत होता है, आगे पढ़ें...
Advertisement

Join Channel