लोगों को हादसे से बचाने के लिए यह ट्रैफिक पुलिसवाला खुद भरता है सड़कों के गड्ढे
जब कभी आप रास्ते से गुजर रहे होते हैं और आपको बीच में कोई गड्ढा नजर आता है तो आप उस समय में क्या करते हैं?
07:36 AM Sep 18, 2019 IST | Desk Team
जब कभी आप रास्ते से गुजर रहे होते हैं और आपको बीच में कोई गड्ढा नजर आता है तो आप उस समय में क्या करते हैं? यही नहीं कि आप उसे अनदेखा कर आगे चले जाते हैं या फिर सरकार और प्रशासन को मन ही मन कोसना शुरू कर देते हैं। मगर इस देश में कई ऐसे महान लोग भी हैं जो अपने दम पर हालातों को सुधारने की कोशिश में लगे हुए हैं। इन्हीं की लिस्ट में एक नाम आता है गुरबक्श सिंह का जो बंठिंडा ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत हैं।
Advertisement
इस घटना ने बदली सोच…
एक रिपोर्ट के मुताबिक गुरबक्श सिंह सड़क पर मौजूद गड्ढो को भरते हैं ताकि कोई भी चालक दुर्घटना का शिकार ना हो जाए। दरअसल उन्होंने थोड़े दिन पहले ही लिबर्टी चौक के पास में एक सड़क पर गड्ढे होने की वजह दो बाइक और स्कूटर सवार को हादसे का शिकार होने से बचते-बचते देखा है।
समाज की सेवना करना चाहता हूं…
गुरबक्श सिंह कहते हैं कि सड़क पर मौजूद एक गड्ढे की वजह से किसी भी इंसान की मौत हो सकती है और इससे दर्दनाक कुछ भी नहीं हो सकता है। यदि इस मामले में अधिकारी कुछ नहीं कर पा रहे तो एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते इन गड्ढों को ठीक करना मेरी जिम्मेदारी है। मुझे ये तो मालूम नहीं कि ये बहुत बड़ा योगदान है या नहीं मैं तो बस समाज की सेवा करना चाहता हूं।
पहले भी कई सारे गड्ढे भर चुके हैं…
गुरबक्श सिंह ने जब लोगों के साथ कई सारी घटना होते हुए देखा तब उन्होंने खुद से आगे बढ़कर सड़क के गड्ढों को भरने का फैसला किया। इस नेक काम में गुरबक्श की मदद उनके एक साथी मोहम्मद सिंह भी करते हैं जो उन्हीं की तरह ट्रैफिक पुलिसकर्मी है। अब यह दोनों मिलकर भागू रोड़,लिबर्टी चौक,दाना मंडी और हाईवे पर अपने गांव बुलडूवाला की तरह मौजूद कई गड्ढे भर चुके हैं।
इतना ही नहीं गुरबक्श सिंह और ज्यादा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़कों से कांच के टुकड़े आदि भी उठाते हैं। साथ ही वो अपनी गाड़ी में हर समय ईंटे,इंटरलिंकिंग टाइल्स,मिट्टी आदि लेकर चलते हैं ताकि उन्हें जहां कही भी सड़क पर गड्ढे दिखें तो वह उसे भर सकें।
Advertisement