टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

भीम की हत्या की गुत्थी सुलझी, आरोपी गिरफ्तार

NULL

02:27 PM Jan 11, 2018 IST | Desk Team

NULL

ग्रेटर फरीदाबाद: दूध का काम करने वाले भैंसरावली निवासी भीम की दिनदिहाड़े हत्या करने वाले हत्यारे को सीआईए पुलिस ने दबोचते हुए हत्या की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है। सीआईए निरीक्षक सतेंद्र रावल व उनकी टीम ने आरोपी अंकित उर्फ बैने पुत्र राजबीर सिंह उर्फ गब्बर निवासी गांव भैंसरावली को गिरफ्तार करके इस हत्याकांड को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। पकड़ा गए आरोपी मात्र 21 वर्ष का है। थोड़ी सी उम्र में ही आरोपी ने कई तरह के जघन्य अपराध किये हुए है। अभी तक पुलिस की जानकारी के अनुसार इस आरोपी पर हत्या ,लुट व् धमकी इत्यादि के मुकदमे दर्ज है। आरोपी ने बताया कि पवन उर्फ हरिया और अरुण मेरे दोस्त है और मेरे ही गांव के रहने वाले है।

27 सितम्बर 2017 को सुबह प्रमोद उर्फ भीम जो की हमारे गांव भैंसरावली का रहने वाला था और दूध का काम करता था की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद हम तीनों ने तीन मूर्ति रोड नोएडा से एक मारुती बरेजा सफेद रंग कार पिस्तौल के दम पर लूट ली थी जिसका ड्राईवर डर के मारे वहां से गाडी को छोड़ कर भाग गया था। जिस पर मुकदमा न0 417 दिनांक 10.10.17 धारा 392 आई.पी.सी थाना इको टेक पार्ट-2 नोएडा में दर्ज है। उसके बाद हम तीनों ने मिलकर राजस्थान भिवाड़ी से एक सुनार की दुकान पिस्तौल के बल पर लूट ली थी जिसमे से करीब 5 लाख का सोना चांदी हमने लूटा था जिस पर हमारे उपर मुकदमा न0 790ध्17 धारा 395 आई.पी.सी 25-54-59 आ र्ज एक्ट थाना भिवाडी राजस्थान में दर्ज है।

उसके बाद हम तीनों ने 5 दिसंबर 2017 को पवन उर्फ हरिया के दोस्त सत्ते निवासी बिलोचपुर पलवल के साथ मिलकर संतराज व् उसके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमे हमारे उपर मुकदमा न0 285 दिनांक 05.12.17 धारा 302 आई.पी.सी 25-54-59 आ र्ज एक्ट थाना हसनपुर पलवल में दर्ज है हम तीनो ने मिलकर दिनांक 13.12.17 को अन्नी निवासी भैंसरावली को मारने की नियत से अपने गांव भैंसरावली में दिन के समय ताबड़तोड़ गोलिया चलाई थी जिसमे अन्नी भाग गया था। जिसमे हम तीनो के उपर मुकदमा न0 227 दिनांक 13.12.17 धारा 307 आई.पी.सी 25-54-59 आ र्ज एक्ट थाना तिगांव में दर्ज है।

निरीक्षक सतेन्द्र ने बताया कि आरोपी तिगांव में भीम की हत्या के बाद से ही फरार चल रहा था इस फरारी के दौरान अपने साथियो पवन उर्फ हरिया व अंकित जो दोनों भैंसरावली निवासी है और दोनों ही अंकित के साथ हत्या की वारदात में शामिल थे। तीनो आरोपियों ने अपने ही गांव में भय का माहौल बनाने के लिए एवं अन्नी निवासी भैंसरावली के घर पर उसको जान से मारने की नियत से दिन के समय ही ताबड़ तोड़ फायरिंग की थी उपरोक्त सभी वारदातों का संबन्धित थानों में मुकदमा दर्ज रजिस्टर है। तीनो आरोपी अब भैंसरावली निवासी अन्नू, व ताजुपुर निवासी मोहित जिनके साथ अंकित व पवन उर्फ हरिया की पहले से ही दुश्मनी है को मारने की फिराक में है। आरोपी से हत्या में प्रयोग किया गया देशी कट्टा व तीन जिन्दा रोंद बरामद किए गए है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

– राजेश नागर

Advertisement
Advertisement
Next Article