'प्राइवेट पार्ट व शरीर पर चोट के निशान...', भोपाल की मॉडल खुशबू अहिरवार की गंभीर हालत में मिली लाश
Bhopal Khushbu Ahirwar Death: मध्य प्रदेश के सागर जिले की रहने वाली खुशबू अहिरवार की मौत ने सोशल मीडिया पर हलचल पैदा कर दी है। खुशबू राजधानी भोपाल में मॉडलिंग का काम कर रही थीं। परिवार का कहना है कि कुछ समय पहले खुशबू की मुलाकात एक युवक से हुई, जिसने अपना नाम ‘राहुल’ बताया। वहीं बाद में उसने खुद को कासिम अहमद बताया। परिवार के अनुसार, दोनों ने मिलकर उज्जैन की यात्रा की थी। लौटते वक्त खुशबू को भोपाल के एक अस्पताल में सफेद चादर में लिपटी हुई हालत में लाया गया।
Bhopal Khushbu Ahirwar Death: 'कई लोगों ने मिलकर किया हमला'
खुशबू की बहन ने कहा कि उन्होंने ऐसा महसूस किया कि यह मामला एक व्यक्ति द्वारा मारपीट का नहीं, बल्कि एक से अधिक लोगों के मिलकर किए गए हमले का है। खुशबू पूरी तरह स्वस्थ व फिट थीं, इसलिए कोई एक अकेला व्यक्ति उनसे इस तरह की हिंसा नहीं कर सकता था। दावे के मुताबिक, उनके पूरे शरीर पर गहरी चोटों और घावों के निशान थे, प्राइवेट पार्ट पर चोट और शरीर का रंग भी नीला-हरा पड़ गया था।
Bhopal Model Khushboo News: पुलिस रिपोर्ट में मिले गंभीर घाव
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रथम दृष्टया पोस्ट-मॉर्टम में उस पर कमर पर बेल्ट की चोट, सिर-चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर गहरे घावों की पुष्टि हुई है। परिवार का कहना है कि यह व्यवहार ‘लव अफेयर’ का मामला नहीं था, बल्कि जबरदस्ती, धार्मिक रूप से दबाव डालने और हमले का मामला है। परिवार का आरोप है कि आरोपी कासिम खुशबू पर धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बना रहा था। खुशबू की मां ने बताया कि कासिम ने उज्जैन से लौटते वक्त कहा था, “आप चिंता मत करो, हम अभी लौट आएंगे”। लेकिन अब खुशबू के पूरे शरीर पर निशान हैं, और परिवार का मानना है कि “इसी ने खुशी की जान ली है।”
Bhopal Model Death: आरोपी हिरासत में, जांच जारी
थाना खजूरी की पुलिस ने आरोपी कासिम अहमद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस यह जांच रही है कि यह मामला सिर्फ बेरुखी-प्रेम का था या हत्या, जबरदस्ती, धार्मिक रूप से छेड़खानी जैसी गंभीर धाराओं में आता है। कासिम फिलहाल घटना के बारे में कोई ठोस बातें नहीं बता रहा। पुलिस का कहना है कि पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन डेटा, मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों को इकट्ठा किया जा रहा है।
परिवार ने की निष्पक्ष जांच की मांग
खुशबू के परिजन इस घटना की पूरी निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि दोषियों तक सख्त कार्रवाई हो और उन्हें न्याय मिले। कुल मिलाकर यह मामला न केवल एक मॉडल-युवती की आंतरिक दर्दनाक मौत है बल्कि सामाजिक-धार्मिक दबाव, युवाओं की सुरक्षा, और अपराध-जाँच की प्रक्रिया जैसे बड़े सवाल भी खड़े कर रहा है।
यह भी पढ़ें: महिलाओं को 1000 नहीं अब मिलेंगे 1500 रुपये, इस राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला