W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bhopal: पीएम मोदी आज 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट' का करेंगे उद्घाटन

भोपाल में सोमवार से दो दिवसीय ग्लोबल इन्‍वेस्टर्स समिट शुरू हो रहा है।

07:47 AM Feb 23, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

भोपाल में सोमवार से दो दिवसीय ग्लोबल इन्‍वेस्टर्स समिट शुरू हो रहा है।

bhopal  पीएम मोदी आज  ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट  का करेंगे उद्घाटन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार से दो दिवसीय ग्लोबल इन्‍वेस्टर्स समिट शुरू हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे। इस आयोजन में देश और दुनिया के बड़े निवेशक हिस्सा लेने वाले हैं। समिट के समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। निवेशकों, व्यवसायियों और उद्योगों के लिए अनंत संभावनाओं के उद्देश्य से बहुप्रतीक्षित इन्वेस्ट मध्य प्रदेश – ग्लोबल इन्‍वेस्टर्स समिट-2025 की मेजबानी करने के लिए भोपाल तैयार है।

PM मोदी प्रदेश की औद्योगिक नीतियों का करेंगे शुभारंभ

24-25 फरवरी को भोपाल में पहली बार आयोजित होने वाली समिट मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को दो दिवसीय ग्लोबल इन्‍वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। भोपाल के राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में होने वाली इस समिट में प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश की औद्योगिक नीतियों का शुभारंभ करेंगे और देश-विदेश से आए निवेशकों, उद्योगपतियों, प्रवासी भारतीयों और स्टार्टअप्स को संबोधित करेंगे और मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में राज्य की 18 से अधिक नई नीतियों का अनावरण करेंगे। इसमें औद्योगिक, खाद्य, निर्यात, एमएसएमई, स्टार्ट-अप्स, जीसीसी, सेमी-कंडक्टर, ड्रोन, पर्यटन, फिल्म निर्माण नीति शामिल हैं।

समिट में कई दिग्गज उद्योगपति होंगे शामिल

समिट में सहभागिता के लिए 25 हजार से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए हैं। इनमें 50 से अधिक देशों के 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि भोपाल आ रहे हैं। इसमें राजदूत, उच्चायुक्त और महावाणिज्य दूत शामिल हैं। समिट में व्यापक पैमाने पर भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि मध्य प्रदेश ने देश-दुनिया के निवेशकों को आकर्षित किया है। समिट में भाग लेने वाले प्रमुख उद्योगपतियों में आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी, गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी नादिर गोदरेज, रसना प्राइवेट लिमिटेड के समूह के अध्यक्ष पिरुज खंबाटा, भारत फोर्ज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी बाबा एन कल्याणी, सन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के ग्लोबल हेड ऑफ ऑपरेशंस राहुल अवस्थी और एसीसी लिमिटेड के सीईओ नीरज अखौरी जैसे दिग्गज शामिल हैं।

CM मोहन यादव उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे

जीआईएस-2025 में कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा और वस्त्र, खनन, सूचना प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, शहरी विकास, पर्यटन और खाद्य जैसे प्रमुख निवेश क्षेत्र विभिन्न सम्मेलनों के माध्यम से निवेशकों को अनंत संभावनाओं से परिचित कराएंगे। जीआईएस के दूसरे दिन, 25 फरवरी को समापन के मौके पर मुख्य सचिव अनुराग जैन राज्य के विकास के संदर्भ में भविष्य की रूपरेखा पर प्रकाश डालेंगे। इसके बाद मध्यप्रदेश – अनंत संभावनाएं नामक वीडियो की प्रस्तुति होगी, जिसमें राज्य की विशाल क्षमता और अवसरों को प्रदर्शित किया जाएगा।दो दिवसीय निवेश शिखर सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रमुख उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग और प्रदेश के औद्योगिक निवेश संभावनाओं पर परस्पर चर्चा करेंगे।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×