Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारतीय टीम के लिए वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले आयी खुशखबरी, भुवनेश्वर नेट्स में लौटे

भारतीय टीम गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ लीग मैच का 6वां मैच खेलेगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है।

09:19 AM Jun 26, 2019 IST | Desk Team

भारतीय टीम गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ लीग मैच का 6वां मैच खेलेगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है।

भारतीय टीम गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ लीग मैच का 6वां मैच खेलेगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने नेट में बीते मंगलवार गेंदबाजी की प्रैक्टिस की है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में भुवी ने आयोजित इंडोर नेट्स में गेंदबाजी की है। 
Advertisement
पाकिस्तान के खिलाफ 16 जून को भुवी के पैर में हैमस्ट्रिंग की परेशानी हो गई थी। भुवी को जैसे ही यह परेशानी हुई वह मैदान से तुरंत ही बाहर चले गए थे। उसके बाद भुवी अफगानिस्तान के साथ बीते शनिवार को मैच में नहीं खेले थे। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले भुवी ने नेट में किया अभ्यास 

बीसीसीआई ने दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भुवनेश्वर की फिटनेस पर चिंता देखते हुए नेट गेंदबाजी के रूप में इंग्लैंड भेज दिया था। ऐसा अंदाजा लगाए गए कि अगर समय पर भुवी फिट नहीं हुए तो कवर के तौर पर टीम में नवदीप सैनी काे शामिल किया जाएगा। बीसीसीआई ने बीते मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें भुवी बिल्कुल फीट नजर आ रहे हैं और वह नेट में अपनी गेंदबाजी की प्रैक्टिस भी किया।


     

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर कुमार 2.4 ओवर गेंदबाजी कर रहे थे और उनके पैर में दर्द उठ गया था। उसके बाद वह मैदान के बाहर चले गए। भुवी की जगह पर अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में खिलाया गया है। 
विश्व कप 2019 में मोहम्मद शमी ने अपने पहले मैच में ही इतिहास रच दिया था। उन्होंने विश्व कप 2019 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं तो वहीं भारत के दूसरे ऐसे गेंदबाज बने हैं जिन्होंने विश्व कप में हैट्रिक ली है। 
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भुवी की कमी शमी ने नहीं खलने दी और भारत ने अफगान टीम को 11 रन से हराया था। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह और शमी ने अंतिम ओवरों ने जबरदस्त गेंदबाजी की और भारत को मैच जीताया। 
विश्व कप 2019 में अब तक भारत और न्यूूजीलैंड ऐसी दो टीमें हैं जो अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं। अब गुरुवार को भारतीय टीम वेस्टंडीज के साथ मैच खेलेगी और अपनी जीत के क्रम को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेगी। 

Advertisement
Next Article