For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bhumi Pednekar Looks: ट्राई करें अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के स्टाइलिश लुक्स, सोशल मीडिया पर जम कर हो रहा हैं वायरल

09:00 AM Oct 13, 2024 IST | Priya Mishra
bhumi pednekar looks  ट्राई करें अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के स्टाइलिश लुक्स  सोशल मीडिया पर जम कर हो रहा हैं वायरल

भूमि की साड़ी और महारानी लुक

भूमि पेडनेकर ने हाल ही में रॉयल महारानी स्टाइल में एक खूबसूरत हैवी साड़ी को बड़ी ही खूबसूरती के साथ कैरी किया है। जिसमें उन्होंने हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी को बेहद खास और स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पेयर किया है। भूमि ने इस लुक को पुराने यूनिक हेयरस्टाइल, पर्ल ज्वैलरी और खास कूल हैंड बैग के साथ कैरी किया है। भूमि ने अपने इस रॉयल साड़ी लुक को रेट्रो स्टाइल वाले चश्मे के साथ पूरा किया है। भूमि के इस खास लुक को देख उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 

Advertisement

खास रेट्रो स्टाइल लुक

भूमि पेडनेकर ने अपने इस रेट्रो स्टाइल लुक से सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। इस खूबसूरत ब्लैक रेट्रो ड्रेस में भूमि बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं। इस लुक में उन्होंने ब्लैक नेट रेट्रो ड्रेस को हैवी पर्ल ज्वैलरी के साथ कैरी किया है। भूमि ने इस खूबसूरत ड्रेस को बेहद स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। इस खास रेट्रो लुक में भूमि किसी पुरानी हॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं लग रही हैं। भूमि का ये पुराना रेट्रो लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

 

खूबसूरत इंडो वेस्टर्न ड्रेस

भूमि पेडनेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खास लुक को शेयर किया है। जिसमें वो बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश नजर आईं। भूमि का ये लुक काफी अनोखा और अलग है, जिसमें उन्होंने इंडियन स्टाइल कुर्ता ड्रेस को पारंपरिक भारतीय पायल और खूबसूरत जूतियों के साथ स्टाइल किया है। भूमि ने इस खास ड्रेस पर पारंपरिक कढ़ाई के साथ मिनिमल ज्वैलरी कैरी की है। भूमि का ये खास इंडो-वेस्टर्न लुक सभी को पसंद आ रहा है।

 

भूमि का खास हेयर स्टाइल लुक

भूमि पेडनेकर अक्सर अपने साड़ी लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। भूमि ने इस लुक में ब्लूइश सिल्वर कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें वह किसी खूबसूरत अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। इस खास लुक में भूमि के हेयरस्टाइल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है, इसे खास बनाने के लिए उन्होंने ब्रेड हेयरस्टाइल को डिटेलिंग के साथ खूबसूरती से एक्सेसराइज किया है। भूमि का यह लुक सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बन गया है।

 

Advertisement

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)अक्सर सोशल मीडिया पर अपने खूबसूरत और अनोखे लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में भूमि पेडनेकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कई खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश लुक शेयर किए। जिसे देख उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ करते नजर आए। आइए देखते हैं भूमि पेडनेकर के कुछ सबसे खास और अनोखे लुक, जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhumi Pednekar (@bhumipednekar)

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhumi Pednekar (@bhumipednekar)

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhumi Pednekar (@bhumipednekar)

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhumi Pednekar (@bhumipednekar)

येलो कलर यूनिक आउटफिट

इस लुक में भूमि ने बेहद खूबसूरती के साथ बेहद पारंपरिक तरीके से इस अनोखे पीले आउटफिट को स्टाइल किया है। भूमि ने बेहद फैशनेबल क्रॉप टॉप के साथ धोती स्कर्ट कैरी की है। ये पीला लुक किसी भी हल्दी फंक्शन के लिए परफेक्ट है। भूमि ने इस आउटफिट को मैचिंग चूड़ियों, हैवी इयररिंग्स, कमर का गुच्छा और मॉडर्न स्टाइलिश बाजूबंद के साथ पूरा किया है। भूमि इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, और फैन्स से खूब तारीफें बटोर रही हैं।

Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Whatsapp share facebook share tweet button koo share telegram share Native Share
Advertisement
×