Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भूपेंद्र पटेल ने ली सीएम पद की शपथ, मंत्रिमंडल में इन नेताओं को मिली जगह, देखें लिस्ट

गुजरात के लोगों को अपने मुख्यमंत्री के साथ-साथ मंत्री भी मिल गए हैं। भूपेंद्र पटेल ने आज गांधीनगर स्थित हेलीपैड ग्राउंड में सीएम पद की शपथ ली।

03:30 PM Dec 12, 2022 IST | Desk Team

गुजरात के लोगों को अपने मुख्यमंत्री के साथ-साथ मंत्री भी मिल गए हैं। भूपेंद्र पटेल ने आज गांधीनगर स्थित हेलीपैड ग्राउंड में सीएम पद की शपथ ली।

गुजरात के लोगों को अपने मुख्यमंत्री के साथ-साथ मंत्री भी मिल गए हैं। भूपेंद्र पटेल  ने आज गांधीनगर स्थित हेलीपैड ग्राउंड में सीएम पद की शपथ ली। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री तथा पार्टी के कई दिग्गज नेता और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी दलों के नेता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ इन नेताओं ने ली शपथ :-
Advertisement
कैबिनेट मंत्री- ऋषिकेश पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, कनुभाई देसाई, कुंवरजी बावलिया, राघवजी पटेल, कुबेर डिडोर, भानुबेन बाबरियाठ, मुलुभाई बेरा
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)- जगदीश विश्वकर्मा, हर्ष सांघवी
राज्यमंत्री- पुरुषोत्तम सोलंकी, मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पानसेरिया, कुंवरजी हलपति, बच्चू भाई खाबड़, भीखू सिंह परमार
156 सीटों पर भाजपा ने दर्ज की जीत
भाजपा ने गुजरात में इतिहास रचते हुए 182 सीटों में से 156 सीटों पर जीत दर्ज की। इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया जा रहा हैं। भगवा पार्टी के तमाम दिग्गज नेता राज्य में डेरा डाले हुए थे। भाजपा की इस जीत ने विपक्षी दलों को विचार-विमर्श करने पर मजबूर कर दिया हैं। आपको बता दें कि पिछले वर्ष विजय रूपाणी ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद भाजपा ने  घाटलोदिया सीट से विधायक भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया। इस चुनाव में पार्टी पटेल के चेहरे को आगे कर अपनी किस्मत आजमा रही थीं।  
Advertisement
Next Article