For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा- खट्टर सरकार की हार की उल्टी गिनती आदमपुर उपचुनाव से शुरू होगी

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को दावा किया कि हरियाणा में भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के साथ उसकी हार की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी।

06:55 PM Oct 30, 2022 IST | Desk Team

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को दावा किया कि हरियाणा में भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के साथ उसकी हार की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा   खट्टर सरकार की हार की उल्टी गिनती आदमपुर उपचुनाव से शुरू होगी
 पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को दावा किया कि हरियाणा में भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के साथ उसकी हार की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी। हुड्डा ने कहा, ‘‘केवल आदमपुर ही नहीं पूरे हरियाणा में लोग कांग्रेस को उम्मीद की नजर से देख रहे हैं।’’
Advertisement
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली राज्य सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है और आज बेरोजगारी तथा महंगाई अपने चरम पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में अपराध, भ्रष्टाचार और मादक पदार्थों का खतरा बढ़ गया है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा - bhupinder singh hooda - AajTak
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने  कहा, ‘‘ लोग अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने के लिए उत्साहित हैं और हर मोर्चे पर विफल सरकार की हार की उलटी गिनती आदमपुर से शुरू होगी।’’ पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई के विधायक पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के चलते आदमपुर सीट खाली हुई है। हिसार जिले की इस सीट पर तीन नवंबर को मतदान होगा।
Advertisement
 Bhupinder Singh Hooda Biography in Hindi | भूपेंद्र सिंह हुड्डा जीवन परिचय  | StarsUnfolded - हिंदी
कांग्रेस ने इस सीट से दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश को मैदान में उतारा है जबकि सत्तारूढ़ भाजपा ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को टिकट दिया है।
हुड्डा ने कहा कि इस सरकार की नीतियों से समाज के सभी वर्ग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अब कह रहे हैं कि आदमपुर में बहुत विकास होगा। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘सवाल यह है कि अगर भाजपा सरकार आदमपुर का विकास करना चाहती थी, तो उन्हें ऐसा करने से आठ साल तक किसने रोका था। इस दौरान उन्होंने आदमपुर को पूरी तरह नजरअंदाज किया।’’ हुड्डा ने आदमपुर को कांग्रेस का गढ़ बताया और कहा कि दिवंगत भजन लाल कांग्रेसी मुख्यमंत्री थे।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×