Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भूटान नरेश दिल्ली पहुंचे, पीएम मोदी से मुलाकात की संभावना

07:20 PM Nov 05, 2023 IST | Rakesh Kumar

भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक रविवार को यहां पहुंचे। हवाईअड्डे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उनका स्वागत किया। भूटान नरेश, जिन्होंने 3 नवंबर को असम आगमन के साथ भारत की अपनी आठ दिवसीय आधिकारिक यात्रा शुरू की, राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात होने की संभावना है।

 

Advertisement

भूटान नरेश 10 नवंबर तक भारत में रहेंगे
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, महामहिम भूटान नरेश का नई दिल्ली आगमन पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने गर्मजोशी से स्वागत किया। महामहिम भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस यात्रा से एक मूल्यवान साझेदार के साथ दोस्ती और सहयोग के करीबी रिश्ते और मजबूत होंगे।

आने वाले गणमान्य व्यक्ति महाराष्ट्र का भी दौरा करेंगे
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि यह यात्रा दोनों पक्षों को द्विपक्षीय सहयोग के संपूर्ण आयाम की समीक्षा करने और विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी।

Advertisement
Next Article