रामपुर में सपा को लगा बड़ा झटका, आजम खान के सबसे करीबी होंगे बीजेपी में शामिल
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले नेताओं के दल बदल दौर जारी है। रामपुर उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी खान के मीडिया प्रभारी अब अपना पाला बदल लिया है!
05:46 PM Nov 21, 2022 IST | Desk Team
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले नेताओं के दल बदल दौर जारी है। रामपुर उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी खान के मीडिया प्रभारी अब अपना पाला बदल लिया है, सूत्रों की माने तो वे अब बीजेपी में शामिल होंगे।
इन दिनों रामपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग में अब प्रचार- प्रसार का अभियान तेज होते ही नाराज नेता अब अपना पाला बदलने लगे हैं। इस कड़ी में अब रामपुर के पूर्व विधायक आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत खान शानू का नाम जुड़ने वाला है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आजम के मीडिया प्रभारी फसाहत खान शानू अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। फसाहत खान शानू के साथ उनके समर्थन भी बीजेपी में शामिल होंगे।
आसिम रजा को सपा ने बनाया है प्रत्याशी
दरअसल, समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर आजम खान के करीबी आसिम रजा को अपना प्रत्याशी बनाया है। आसिम रजा इससे पहले लोकसभा उपचुनाव में भी सपा के प्रत्याशी थे। लेकिन तब उन्हें बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने हराया था। इस हार के बाद भी सपा ने रामपुर में फिर से आसिम रजा को अपना प्रत्याशी बना दिया है। जबकि बीते 45 सालों में ऐसा पहली बार है जब रामपुर सीट पर चुनाव से आजम खान का परिवार दूर है।
रामपुर में पांच दिसंबर को वोटिंग
रामपुर सीट पर नामांकन खत्म हो गया है. वहीं इस सीट पर 21 नवंबर को नामांकन वापस लेने का समय भी खत्म हो रहा है. बता दें रामपुर में पांच दिसंबर को वोटिंग होगी और आठ दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. रामपुर में आजम खान के विधायक की सदस्यता जाने के बाद चुनाव हो रहा है. कोर्ट द्वारा बीते दिनों उन्हें दो साल की सजा सुनाए गई थी, जिसके बाद उनकी सदस्यता खत्म हो गई।
Advertisement
Advertisement