For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कारीगरों के लिए बड़ी खबर, 5% ब्याज पर लोन दे रही सरकार

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों को 5% ब्याज पर मिलेगा लोन

03:01 AM Dec 11, 2024 IST | Aastha Paswan

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों को 5% ब्याज पर मिलेगा लोन

कारीगरों के लिए बड़ी खबर  5  ब्याज पर लोन दे रही सरकार

सरकार ने मंगलवार को संसद में कहा कि बैंकों ने 31 अक्टूबर तक पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत दो लाख से अधिक खाते खोले और इनमें 1,751 करोड़ रुपये के लोन अप्रूव किए गए। मोदी सरकार ने 17 सितंबर, 2023 को कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी। इस योजना को लेकर लोग खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं। सरकार ने मंगलवार को संसद में कहा कि बैंकों ने 31 अक्टूबर तक पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 2.02 लाख से ज्यादा अकाउंट्स खोले और इनमें 1,751.20 करोड़ रुपये के लोन सैंक्शन किए।

पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 18 पारंपरिक कार्य करने वाले लोगों को शामिल किया गया है। इनमें बढ़ई, नाव निर्माणकर्ता, लोहार, हथौड़ा और औजार निर्माता, सुनार, कुम्हार, पत्थर की नक्काशी करने वाले, चर्मकार, राजमिस्त्री, दरी, झाड़ू और टोकरी निर्माता, धोबी, दर्जी, मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले आदि शामिल हैं।

5 फीसदी ब्याज पर 3 लाख रुपये लोन

पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत स्वयं का रोजगार या व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण की सुविधा दी जाती है। इस योजना में 3 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है। यह ऋण लाभार्थियों को केवल 5 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जा रहा है। ऋण की राशि लाभार्थी को 2 किस्तों में दी जाएगी। पहले चरण में 1 लाख रुपये और दूसरे चरण में 2 लाख रुपये का ऋण दिया जाता है।

कैसे करें आवेदन

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर किया जा सकता है। वेबसाइट खोलने के बाद ‘अप्लाई ऑनलाइन’ के विकल्प पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें। रजिस्ट्रेशन के लिए लाभार्थी के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक होना जरूरी है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×