Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

सरकार से जनता को बड़ी राहत, घटे नेचुरल गैस के दाम, सस्ती हो सकती है CNG-PNG

सरकार का बड़ा फैसला, सस्ती हो सकती है CNG-PNG

04:29 AM Jun 01, 2025 IST | Amit Kumar

सरकार का बड़ा फैसला, सस्ती हो सकती है CNG-PNG

केंद्र सरकार ने नेचुरल गैस की कीमतों में दो वर्षों में पहली बार कटौती की है, जिससे सीएनजी और पीएनजी की कीमतें कम हो सकती हैं। इस कदम से इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और अन्य शहरी गैस वितरकों को राहत मिलेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि खुदरा कीमतों में 2 से 3 रुपये की कमी संभव है।

CNG-PNG Price: देश की आम जनता के लिए राहत भरी खबर है. केंद्र सरकार ने दो वर्षों में पहली बार नेचुरल गैस की कीमतों में कटौती की है, जो सीएनजी और पीएनजी के उपभोक्ताओं को राहत दे सकती है. यह कटौती वैश्विक बेंचमार्क दरों में गिरावट को देखते हुए की गई है. हालांकि हाल ही में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में इनकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पेट्रोलियम मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले पेट्रोलियम योजना और विश्लेषण प्रकोष्ठ (PPAC) द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी को नीलामी के बिना आवंटित विरासती क्षेत्रों से निकलने वाली गैस की कीमत 6.75 डॉलर से घटाकर 6.41 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू (10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट) कर दी गई है. यह बदलाव अप्रैल 2023 में लागू हुए नए मूल्य निर्धारण फॉर्मूले के बाद पहली बार हुआ है.

2023 में लागू हुआ था नया मूल्य निर्धारण फार्मूला

साल 2023 में केंद्र सरकार ने विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए पुरानी गैस फील्ड्स से प्राप्त गैस की कीमत तय करने का नया तरीका अपनाया था. इस फॉर्मूले के तहत गैस की कीमत कच्चे तेल के आयात मूल्य के औसत के 10% के आधार पर तय की जाती है, जिसमें न्यूनतम 4 डॉलर और अधिकतम 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू की सीमा निर्धारित की गई थी.

यह सीमा अगले दो सालों तक स्थिर रहनी थी और फिर हर साल 0.25 डॉलर की वृद्धि की जानी थी. अप्रैल 2024 में यह अधिकतम मूल्य 6.75 डॉलर हो गया था, जो अब घटाकर 6.41डॉलर किया गया है.

शहरी गैस वितरकों को राहत!

इस कदम से इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, महानगर गैस लिमिटेड और अडानी टोटल गैस लिमिटेड जैसी कंपनियों को राहत मिल सकती है, जो उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से दबाव में थीं. प्राकृतिक गैस की कीमत में कमी से उनकी लागत घटेगी, जिससे वे उपभोक्ताओं को इसका लाभ दे सकते हैं.

गिफ्ट निफ्टी का टर्नओवर मई में ऑल-टाइम हाई 102.35 अरब डॉलर रहा

CNG-PNG हो सकती हैं सस्ती

विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार के इस फैसले के चलते सीएनजी और पीएनजी की खुदरा कीमतों में 2 से 3 रुपये प्रति किलो या यूनिट तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. गौरतलब है कि मई 2024 में दिल्ली में सीएनजी की कीमत 1 रुपये बढ़कर 76.09 रुपये प्रति किलो हो गई थी, जबकि नोएडा और गाजियाबाद में 3 रुपये की बढ़ोतरी के साथ यह 84.70 रुपये तक पहुंच गई थी. दूसरी ओर, पीएनजी की दरों में पिछले साल 8 जुलाई के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Advertisement
Advertisement
Next Article