टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बड़ा बयान:शेन वॉर्न बोले कप्तान बनने लायक नहीं है यह खिलाड़ी

NULL

08:19 PM May 22, 2018 IST | Desk Team

NULL

चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल 2018 से बाहर कर दिया है। यह मैच पुणे में खेला गया था। मैच के बारे में यदि बात करे तो किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए 53रन या से अधिक के अंतर से खेल जीतने की जरूरत थी। मार्जिन पर भी जांच नहीं कि किंग्स इलेवन पंजाब ने। न ही वे सुपर किंग्स को हरा सके। हार के साथ वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

Advertisement

साथ ही, सुपर किंग्स के पास अंक तालिका में दूसरी पॉज़िशन पर मजबूत पकड़ है ।जो उन्हें फाइनल में जाने के लिए दो मौके देगी। इसके अलावा, किंग्स इलेवन पंजाब की हार ने जयपुर और राजस्थान रॉयल्स को उत्साहित कर दिया है क्योंकि अब वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

राजस्थान रॉयल्स के क्वालीफाई होने से सभी प्रशंसक और टीम बहुत खुश होगी। ऐसे में तो कोच शेन वार्न भी काफी खुश होंगे। राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ कोच शेन वार्न पहले से ही अपनी सरजमी ऑस्ट्रेलिया जा चुके हैं।

इन्होंने जाने से पहले इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी और साथ ही एक भावुक संदेश लिखा था। जबकि अपने घर पहुंचकर शेन वार्न ने कुछ ऐसा बयान दिया है जो क्रिकेट जगत में काफी तहलका मचा सकता है।

आप औैर हम सभी लोग जानते हैं कि मार्च के महीने में बॉल टेम्परिंग विवाद में ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ समेत डेविड वार्नर और बेंक्रॉफ्ट को एक-एक साल का प्रतिबंध लगा हुआ था। वहीं स्टीव स्मिथ की जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बची श्रंृखला के लिए विकेट कीपर बल्लेबाज टिम पेन को कप्तान बना दिया।

एक कार्यक्रम के दौरान शेन वार्न ने कहा है कि टिम पेन ज्यादा दिनों तक कप्तान बने रहने वाले नहीं हैं। मुझे संदेह है कि पेन कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल नहीं सकेंगे, क्योंकि विकेटकीपर कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने में सक्षम नहीं होते।”

 

आगे वॉर्न ने कहा, “मैं पूर्व आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के सामने यह कह सकता हूँ, कि ज्यादातर विकेटकीपर अच्छे कप्तान नहीं बन सकते।मेरा मानना है कि विकेटकीपर उपकप्तान के तौर पर बहुत अच्छे होते हैं, लेकिन कप्तानी के लिए नहीं।”

Advertisement
Next Article