W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 19: Amaal Malik पर भड़की Gauahar Khan, दोगला कहकर जमकर लगाई फटकार, देवर आवेज़ पर भी फूटा गुस्सा

02:26 PM Sep 27, 2025 IST | Arpita Singh
bigg boss 19  amaal malik पर भड़की gauahar khan  दोगला कहकर जमकर लगाई फटकार  देवर आवेज़ पर भी फूटा गुस्सा
Bigg Boss 19
Advertisement

Bigg Boss 19  के घर में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इसी बीच फरहाना भट्ट को घर का नया कप्तान बनाया गया है। इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में 'बिग बॉस 7' की पूर्व विजेता और अभिनेत्री गौहर खान दिखाई देंगी।

इसका एक प्रोमो जारी कर दिया गया है। इसमें वे सलमान खान के साथ अमाल मलिक को फटकार लगाते हुए उन्हें दोगला कहती दिखी दीं। उन्होंने आवेज दरबार को भी फटकार लगाई है।

देवर आवेज को Gauahar Khan ने लगाई फटकार?

Bigg Boss 19
Bigg Boss 19

चैनल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है। इसमें होस्ट सलमान खान आवेज से कहते हैं, "मैं आपकी मदद तभी कर सकता हूं, जब आप खुद की मदद करेंगे। जैसा आप पूरे सप्ताह अपने मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते हैं, मैं भी उसी तरह कुछ नहीं बोलूंगा।"

इसके बाद पूर्व 'बिग बॉस' विनर गौहर खान स्टेज पर आती हैं और कहती हैं कि अगर आवेज अपनी लड़ाई नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा।

गौहर खान ने अपने देवर आवेज को फटकारते हुए कहा, "आपको यहां पर क्या हो रहा है, आवेज? अगर आप अपनी लड़ाई नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा? आप बिल्कुल चुप हो, जहां पर असल में आपको बोलना चाहिए। अगर आप खुद में ही खोए रहेंगे तो इस शो में आपका कोई मौका नहीं मिलेगा जीतने का।"

Amaal Malik पर भड़की Gauahar Khan

Bigg Boss 19
Bigg Boss 19

इसके बाद गौहर अमाल मलिक से बात करती हैं। वह उनपर निशाना साधते हुए कहती हैं, "अमाल, आपका जो किरदार है वो बहुत अधिक दोगला दिख रहा है, और आप किसी के नहीं हैं।" वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान और गौहर खान इन दोनों कंटेस्टेंट को आईना दिखाते दिखाई देंगे। वही, इससे पहले वाले एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क हुआ। इसमें गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट में से किसी एक सदस्य को घरवालों को नया लीडर बनाना था।

कौन बना Bigg Boss 19 का अगला कप्तान

Bigg Boss 19
Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 ने घरवालों को असेंबली हॉल में बुलाकर इन दोनों में से किसी एक को घर का कप्तान चुनने के लिए कहा। इस दौरान घरवालों को उस सदस्य को काला हार पहनाना था जिसे वो कैप्टन नहीं बनाना चाहते। इस टास्क में फरहाना को घर का नया कैप्टन चुन लिया गया।

--आईएएनएस

जेपी/एएस

Also Read: Thamma Trailer Out: Ayushmann और Rashmika की हॉरर-कॉमेडी फिल्म Thamma का ट्रेलर हुआ आउट, फिल्म में दिखा प्यार, खौफ और ‘स्त्री’ का तड़का

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×