W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 19 : बिग बॉस में अमाल की लड़ाई, Amaal और Bollywood में काम के घंटे पर Deepika की नई बहस

02:08 PM Nov 16, 2025 IST | Sneha Rai
bigg boss 19   बिग बॉस में अमाल की लड़ाई  amaal और bollywood में काम के घंटे पर deepika की नई बहस
Bigg Boss 19 - Source : Social Media
Advertisement

Bigg Boss 19 : फिल्मी दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया होता रहता है, लेकिन कुछ खबरें लोगों के दिलों को छू जाती हैं। इस हफ्ते दो ऐसी खबरें सामने आईं पहली, मशहूर सिंगर अरमान मलिक का अपने भाई अमाल मलिक के लिए खुलकर समर्थन करना, और दूसरी, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का 8 घंटे वर्किंग शिफ्ट पर जोर देना।बॉलीवुड और म्यूज़िक इंडस्ट्री में काम करने वाले अरमान और अमाल मलिक की बॉन्डिंग पहले से ही काफी मशहूर है। लेकिन हाल ही में अरमान ने यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक सफल सिंगर ही नहीं, बल्कि एक बहुत प्यारे और सपोर्टिव भाई भी हैं।

बिग बॉस 19 में अमाल का सफर

Bigg Boss 19 - Source : Social Media
Bigg Boss 19 - Source : Social Media

इस वक्त अमाल मलिक रियलिटी शो बिग बॉस 19 का हिस्सा हैं। बिग बॉस का घर जहाँ लोगों को लोकप्रियता देता है, वहीं मानसिक और भावनात्मक दबाव भी बढ़ाता है। अमाल भी घर में कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से साफ-साफ कहा कि अमाल को ज्यादा से ज्यादा वोट करें।

उन्होंने यह भी बताया कि एक बार नहीं, बल्कि लोग कई बार वोट कर सकते हैं। यह अपील सिर्फ एक अपील नहीं थी बल्कि इसमें एक भाई का प्यार साफ दिखाई देता है। एक कॉन्सर्ट में अरमान ने अपना मशहूर गाना “कौन तुझे” अमाल को समर्पित किया। दर्शकों के सामने उन्होंने कहा कि उनका भाई बिग बॉस में भावनात्मक दौर से गुजर रहा है और उसे इस समय सबसे ज्यादा सपोर्ट की जरूरत है।

दीपिका पादुकोण की 8-घंटे काम की मांग

 

Bigg Boss 19 - Source : Social Media
Bigg Boss 19 - Source : Social Media

मनोरंजन जगत की दूसरी महत्वपूर्ण खबर आई अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की ओर से। उन्होंने वर्क कल्चर को लेकर एक बड़ी बात कही है। आपको बता दे की फिल्म इंडस्ट्री में लंबी शिफ्ट्स की समस्या की शिकायत को लेकर मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इस पर खुल कर आवाज़ उठाई है। फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर 12 से 15 घंटे तक काम चलता है।

इससे कलाकार और टेक्निकल टीम दोनों थक जाते हैं। दीपिका ने कहा कि इतना काम करना न ही स्वस्थ है और न ही लंबे समय तक संभव है। दीपिका का कहना है कि हमने ओवरवर्क को ‘नॉर्मल’ मान लिया है। अगर कोई थका हुआ है तो लोग समझ लेते हैं कि वह मेहनती है, लेकिन यह सोच गलत है।उन्होंने कहा कि काम और निजी जीवन दोनों का संतुलन जरूरी है।

नए माता-पिता के लिए सपोर्ट की जरूरत

Bigg Boss 19 - Source : Social Media
Bigg Boss 19 - Source : Social Media

दीपिका ने खासकर नई माताओं का ज़िक्र किया। उनका कहना है कि जो महिलाएं माँ बनती हैं, उन्हें ऑफिस में ज्यादा सहयोग मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई माँ चाहे तो वह अपने बच्चे को कार्यस्थल पर ला सके- इसमें कोई हिचक नहीं होनी चाहिए।

अपने ऑफिस में लागू कर चुकी हैं 8 घंटे की शिफ्ट

Bigg Boss 19 - Source : Social Media
Bigg Boss 19 - Source : Social Media

दीपिका ने बताया कि उनका अपना ऑफिस पहले से ही 8 घंटे की शिफ्ट पर चलता है। साथ ही, वहाँ मैटरनिटी और पितृत्व अवकाश जैसी नीतियाँ भी लागू हैं।
दीपिका ने कहा "अगर किसी को मंज़ूर नहीं… तो ठीक है" जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी यह मांग किसी प्रोड्यूसर को परेशानी दे सकती है, तो उन्होंने साफ कहा कि अगर कोई 8 घंटे के सिस्टम से सहमत नहीं है, तो वह साथ काम न करें। उनका यह जवाब बेहद आत्मविश्वास और आत्मसम्मान से भरा था।

बेहतर वर्क कल्चर की जरूरत

Bigg Boss 19 - Source : Social Media
Bigg Boss 19 - Source : Social Media

Deepika का स्टैंड बताता है कि फिल्म इंडस्ट्री में भी कामकाज को पेशेवर ढंग से चलाने की जरूरत है। अगर बड़े सितारे इस मुद्दे पर आवाज उठाते रहेंगे, तो इंडस्ट्री में धीरे-धीरे सकारात्मक बदलाव आ सकता है। और ये स्टेप लेना बहुत जर्रूरी भी है। अरमान मलिक ने दिखाया कि पब्लिक लाइफ में भी रिश्तों का महत्व सबसे ऊपर होता है। वहीं दीपिका पादुकोण ने यह संदेश दिया कि स्वास्थ्य और मानसिक शांति के लिए संतुलित काम की जरूरत है। दोनों ही सितारों ने अपने-अपने तरीके से एक मजबूत उदाहरण पेश किया है। मनोरंजन सिर्फ स्क्रीन पर नहीं होता कभी-कभी असली प्रेरणा उन्हीं सितारों के असली जीवन से भी मिलती है।

Also Read : Patralekha Best Movies : पत्रलेखा की कहानी, फिल्मों से माँ बनने तक का प्रेरणादायक सफर

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×