Bigg Boss 19 : क्या 9 साल बाद Gaurav Khanna बनेंगे पिता,Bigg Boss के घर मैं ख़ुशी का माहौल
Bigg Boss 19 : Bigg Boss 19 को ख़तम होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स हर नए एपिसोड के साथ फैंस का उत्साह बढ़ा रहे हैं। इस बीच फैमिली वीक की शुरुआत ने घर का माहौल पूरी तरह बदल दिया है। शो अब अंतिम पड़ाव पर है। घर से कुछ कंटेस्टेंट बहार हो चुके हैं। और जो कंटेस्टेंट घर मैं मोजूद हैं उनके बीच ज़बरदस्त टक्कर चल रही हैं। हर किसी के मन में एक ही सवाल है की आखिर को जीतेगा इस सीजन 19 का ख़िताब कोन बनेगा इस बार विनर
इस वीकेंड के वार में सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी ने शो होस्ट किया. जहां कुछ कंटेस्टेंट्स को उनकी गलती बताई, तो कुछ की खूब तारीफ भी की. इसी बीच Gaurav khanna का क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गौरव खन्ना की एक ख्वाइश थी जो उन्होंने शुरवाती दिनों में ही सबसे शेयर की थी। वो अब जल्द ही पूरी होने वाली है. लेकिन यह खुशखबरी क्या है आइए जानते हैं। उसके बारे में आखिर Gaurav khanna की कोनसी ख्वाइश है जो पूरी होने वाली है।
घर में Astrologer की एंट्री
Salman Khan खान का मोस्ट पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ को खत्म होने में थोड़ा ही वक्त बचा है. कई कंटेस्टेंट्स घर से बाहर हो चुके हैं, तो कुछ अब भी शानदार गेम खेल रहे हैं. इसी बीच फैमिली वीक शुरू हो चुका है, जहां सबसे पहले कुनिका के बेटे की घर में एंट्री हुई. उन्होंने घर के बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ है खूब मस्ती की.
हालांकि, हर किसी के परिवार से एक सदस्य आने वाला है. लेकिन फाइनल से पहले ही अनुपमा के अनुज यानी गौरव खन्ना को सबसे बड़ी खुशखबरी मिल गई है. इस की के वार को सलमान की जगह रोहित शेट्टी ने होस्ट किया था, जिसके बाद घर में फेमस एस्ट्रोलॉजर Dr. Jai Madaan की एंट्री हुई अब Astrolger की एंट्री के बाद घर के हर सदस्य ने उनसे खुल कर बात की। आपको बता दे की Jai Madaan एक फेमस Astrologer हैं।
Ghar के सदस्यों के राज खुले
Astrologer के आते ही घर के हर कंटेस्टेंट ने अपने बारे में पूछा तान्या मित्तल, फरहाना, अमाल मलिक, प्रणित मोरे, मालती चाहर, गौरव खन्ना, शहबाज, अशनूर कौर और कुनिका ने अपने-अपने सवाल पूछे. और अगर बात करे फरहाना की तोह , पिता का नाम और बातें होने के बाद फरहाना का घर में बुरा हाल हो गया, वो प्रोमो में फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि, गौरव खन्ना ने बिग बॉस के घर में आते ही जिस ख्वाहिश के बारे में सबको बताया था, वो जल्द पूरा होने की बात सामने आ गई जी हां गौरव खन्ना अब जल्द पिता बनने वाले हैं।
गौरव खन्ना की पिता बनने की ख्वाइश हो सकती है पूरी
Gaurav khanna के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है। जब गौरव खन्ना ने बच्चों को लेकर अपना सवाल पूछा तो एस्ट्रोलॉजर ने बताया कि“आपकी पत्नी इस बारे में सोच रही हैं और निकट भविष्य में सकारात्मक बदलाव दिख रहे हैं।”यह सुनते ही घरवालों ने जोरदार हूटिंग की और गौरव भी visibly खुश नज़र आए।
शो की शुरुआत में ही गौरव ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताते हुए कहा था कि शादी को 9 साल हो चुके हैं। वो पिता बनना चाहते हैं।फिलहाल बच्चे नहीं हैं क्योंकि उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला अभी तैयार नहीं थीं। उन्होंने कहा था कि वह पत्नी की इच्छाओं का सम्मान करते हैं। गौरव ने यह भी कहा था कि “बच्चा बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मैं दिन-भर काम करता हूं, अगर मेरी पत्नी भी काम करेंगी तो बच्चे को कौन संभालेगा? किसी के भरोसे बच्चा छोड़ना सही नहीं है।” अब एस्ट्रोलॉजर से मिली सकारात्मक भविष्यवाणी ने उन्हें बेहद खुश कर दिया है।
Also Read : Malaika Arora Trolling : “मेरे सच ने मुझे मज़बूत बनाया” पर्सनल लाइफ ट्रोलिंग पर Malaika Arora का करारा जवाब