Bigg Boss 19 Contestant: कौन है Pranit More? जिसने कभी सलमान का उड़ाया था मजाक, वायरल हुआ वीडियो
Bigg Boss 19 Contestant: Salman Khan के शो Bigg Boss 19 का शुभारंभ हो चुका है। इस शो में टीवी से लेकर बॉलीवुड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़े लोगों ने एंट्री ली है। सलमान खान ने हमेशा की तरह शो में एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट से बात की। इस दौरान वो कंटेस्टेंट भी पहुंचा जो पहले कभी सलमान खान की मजाक उड़ा चुका था। जब दोनों का आमना-सामना हुआ तो अलग ही माहौल था। दरअसल, 'बिग बॉस 19' में स्टैंडअप कॉमेडियन Pranit More कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे। जब वह घर में जाने से पहले सलमान खान के सामने पहुंचे तो उनका अंदाज बदला नजर आया। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?
कौन हैं Bigg Boss 19 Contestant प्रणित मोरे?
प्रणित मोरे की पहचान स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में होती है। प्रणित ने अपनी बेहतरीन कॉमेडी के दम पर लोगों के दिलों में जगह बनाई है। अब तक वो कई कॉमेडी शो कर चुके हैं। उन्होंने एमबीए की पढ़ाई के दौरान ओपन माइक मेवरिक का खिताब जीतकर अपने कॉमेडी करियर की शुरुआत की। उन्होंने 2019 से 2023 तक मिर्ची एफएम के लिए आरजे के रूप में काम किया और फिल्मफेयर अवार्ड्स मराठी सहित लाइव इवेंट्स की मेजबानी भी की। इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब तक पर प्रणित के वीडियोज को लोगों का काफी प्यार मिलता है।
प्रणित की सोशल मीडिया पर लोगों के बीच अच्छी पकड़ है। इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं. वहीं यूट्यूब पर भी उनके भारी तादाद में सब्सक्राइबर्स हैं। इंस्टाग्राम पर 2 हजार से ज्यादा पोस्ट कर चुके प्रणित को इंस्टा पर 4 लाख 31 हजार (431K) लोग फॉलो करते हैं। उनका इंस्टाग्राम एकाउंट उनके कॉमेडी वीडियोज से भरा पड़ा है। जबकि यूट्यूब पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

कभी Pranit More ने उड़ाया था सलमान खान का मजाक
एक वीडियो में प्रणित दर्शकों में बैठी एक महिला को एक बड़ी अंगूठी पहने हुए देखते हैं और मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि यह सलमान के ब्रेसलेट जैसी लग रही है। जब महिला शरारत से कहती है, “हां, उसका ही आधा लेके आई हूं,” तो प्रणित तुरंत पलटकर पूछते हैं, “फार्महाउस पर गई थी क्या?” इस पंचलाइन पर पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठता है। प्रणित यहीं नहीं रुके। एक और एक्ट में, वह एक एनजीओ कार्यकर्ता से उसके संगठन के बारे में पूछते हैं। जब वह जवाब देती है, तो प्रणित तुरंत चुटकी लेते हैं, “कौन है इसका ब्रांड एंबेसडर… सलमान खान?” इस मजाक की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई। एक क्लिप में तो उन्होंने यहां तक कह दिया, “सलमान पैसे नहीं खाता, लोगों का करियर खत्म करता है।” यह साफ था कि प्रणित को सलमान खान पर मजाकिया लहजे में निशाना साधने में कोई झिझक नहीं थी।

Bigg Boss 19 में नजर आ रहे है Pranit More
सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के घर में 16 कंटेस्टेंट्स कैद हो गए हैं। शो में मशहूर कॉमेडियन प्रणित मोरे की एंट्री पर उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं घर में एंट्री करते हुए प्रणित ने सलमान खान की तारीफ करते हुए कहा था, ‘मेरे पिता सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं आज भाईजान के साथ मुझे देकर वो बेहद खुश होंगे। बता दें बिग बॉस 19 में प्रणित अपनी कॉमेडी से ऑडियंस को एंटरटेन करते नजर आने वाले हैं। प्रणित के साथ-साथ बिग बॉस के घर में तान्या मित्तल, जीशान कादरी, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, बसीर अली, नतालिया जानोसजेक, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, नीलम गिरी और मृदुल तिवारी की एंट्री हुई है।
Also Read: Bigg Boss 19 Contestants Net Worth: बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे आपके होश