Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bigg Boss 19 Wild Card Entry: Malti Chahar की एंट्री पर Tanya-Neelam का फूटा गुस्सा, कहा - मन किया खींच के मार....

02:58 PM Oct 06, 2025 IST | Sneha Rai

Bigg Boss 19 : टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो Bigg Boss 19 में हर दिन नया मोड़, नया बवाल और नया एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा हैं। लेकिन हाल ही में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री ने घर की शांति को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है। जैसे ही Malti Chahar ने शो में कदम रखा वैसे ही Neelam Giri और Tanya Mittal के चेहरे पर मुस्कान की जगह तनाव देखने को मिला।

वहीं, नीलम तो गुस्से में इतनी आगे निकल गईं कि उन्होंने कैमरे के सामने कुछ ऐसा कहा जिसे जानकर आपको होश उड़ जाएंगे। जिसके बाद से उनका ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और दर्शकों के बीच तीखी बहस छिड़ गई है । तो चलिए जानते है, आखिर क्या कुछ कहा Neelam ने और बाकी घरवालों का रिएक्शन क्या था...

Malti की एंट्री से घर में आया भूचाल

Advertisement

Malti Chahar , भारतीय क्रिकेटर Deepak Chahar की बहन हैं और खुद एक मॉडल-एक्ट्रेस के रूप में पहचान रखती हैं। जैसे ही उन्होंने बिग बॉस के घर में एंट्री ली, घर के कैमरे उनकी ओर घूम गए। मालती का आत्मविश्वास, बोलने का अंदाज़ और बाकी सदस्यों से घर में आते ही घुलना-मिलना बाकी कंटेस्टेंट्स को पसंद नहीं आया। नीलम गिरी, जो शुरुआत से ही खुद को घर की “लाइमलाइट क्वीन” मानती हैं, उन्हें मालती का BB House में आना पसंद नहीं आया और इसे अपने लिए खतरा मानते हुए Malti की हर हरकत पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।

Tanya ने Malti पर लगाएं ये आरोप

Neelam के बाद, घर की दूसरी दमदार कंटेस्टेंट Tanya Mittal भी Malti के खिलाफ नजर आईं। उन्होंने मालती पर सीधा आरोप लगाया कि वो उनकी स्ट्रेटजी को कॉपी करने और घर में बनी उनकी जगह हड़पने की कोशिश कर रही हैं। इसी के साथ ही तान्या ने ये भी कहा की "मैंने जो पहचान बनाई है इस घर में, वो देखकर मालती जल रही है। जिसके बाद तान्या के इस बयान से घर में हलचल मच गई और कुछ कंटेस्टेंट्स ने उनका समर्थन किया, जबकि कुछ ने इसे सिर्फ “attention-seeking” स्टंट बताया।

Neelam ने गुस्से में मालती को सुनाई खरी-खोटी

मालती चाहर की ग्रैंड एंट्री पर जहां कुछ कंटेस्टेंट्स ने उनका स्वागत किया तो वहीं नीलम गिरी पूरी तरह से अपना आपा खो बैठीं। उन्होंने कैमरे के सामने ही भड़कते हुए कहा: “उसकी हरकतें देखी? मन किया दो चांटा खींचकर मारूं... क्या सोच के आई है ये लड़की?”

नीलम की इस फिल्मी और गुस्से से भरी प्रतिक्रिया ने घर के बाकी सदस्यों को भी शॉक कर दिया। सोशल मीडिया पर भी लोग इस बयान को लेकर दो हिस्सों में बंट गए हैं - कुछ इसे “pure entertainment” बता रहे हैं तो कुछ इसे “overreaction” और “toxic behaviour” कह रहे हैं।

बिग बॉस 19 : हर एपिसोड एक नया ट्विस्ट

बिग बॉस के इस रंगीन, रंजिश भरे और रोमांच से भरे घर में जब तक कैमरे चालू हैं, तब तक न कोई हीरो फिक्स है, न कोई विलन। आज जो स्टार है, कल वो निशाने पर हो सकते है और जो आज निशाने पर है, वो कल जीत का ताज पहन सकते है। मालती की एंट्री ने जैसे पूरे घर को एक नए सीन में लाकर खड़ा कर दिया है - जहां हर किसी के Dialogue में Ego,Expression और डर दिखाई दे रहा है और हर स्माइल के पीछे गेम।

नीलम के दो ‘चांटे’ वाला डायलॉग हो या तान्या का “मेरी जगह लेने आई है” वाला ताना - ये सब बता रहे हैं कि अब Bigg Boss 19 सिर्फ एक शो नहीं बल्की फिल्मी जंग बन चुका है और इसमें हर कंटेस्टेंट अपने किरदार को खुद ही डायरेक्ट कर रहे है।

अब ये देखना बेहद ही दिलचस्प होगा की क्या मालती इस साज़िशों की स्क्रिप्ट में अपनी जगह बना पाएंगी, या फिर तान्या और नीलम मिलकर उन्हें “साइड कैरेक्टर” बना देंगी? क्योंकि यहां नकाब भी है, नाटक भी... और नाम कमाने की होड़ भी।

Also Read: Rajinikanth Latest News: सुपरस्टार Rajinikanth ने फिल्म इंडस्ट्री से लिया ब्रेक, आध्यात्मिक यात्रा पर निकले एक्टर, तस्वीरें हुई वायरल

Advertisement
Next Article