Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bigg Boss 11 फेम प्रियांक शर्मा पर हॉस्पिटल में हुआ हमला, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

प्रियांक शर्मा पर गाजियाबाद में एक शख्स ने हमला किया था, जिसे लेकर एक्टर ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है। एक्टर ने अपने बयान में कहा कि वह मम्मी का चेकअप करवाने के लिए गए थे और इसी दौरान उनपर हमला हुआ था।

01:57 PM Aug 03, 2022 IST | Desk Team

प्रियांक शर्मा पर गाजियाबाद में एक शख्स ने हमला किया था, जिसे लेकर एक्टर ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है। एक्टर ने अपने बयान में कहा कि वह मम्मी का चेकअप करवाने के लिए गए थे और इसी दौरान उनपर हमला हुआ था।

बिग बॉस 11′ फेम प्रियांक
शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में एक्टर पर हमला हुआ है जिसमें
उन्हें कई चोटें भी आई है। प्रियांक शर्मा पर मुंबई में नहीं बल्कि गाजियाबाद इलाके
में एक शख्स ने हमला किया था
, जिसे लेकर एक्टर ने अज्ञात शख्स के खिलाफ कौशांबी
पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Advertisement

प्रियांक शर्मा का कहना है कि ये मामला 30 जुलाई का है और पुलिस इसकी छानबीन
में भी लगी हुई है। इसी के साथ टीवी एक्टर ने बताया कि इस हमले के दौरान हॉस्पिटल
के दो शख्स ने उनकी मदद की
, जिसके लिए वह हमेशा उन लोगों के आभारी रहेंगे।
इस खबर के सामने पर एक्टर के फैंस काफी परेशान हो गए है।

दरअसल, हाल ही में एक्टर प्रियांक शर्मा ने इस बारे में
बात करते हुए कहा
, “मैं अपनी मम्मी के चेकअप के लिए डॉक्टर के पास
गया था। मेरे पापा भी मेरे साथ ही थे लेकिन जब मैं हॉस्पिटल से बाहर निकलने लगा तो
एक शख्स ने मेरे ऊपर हमला किया और मुझे मारना शुरू कर दिया। हालांकि किसी तरह से
मैंने उसका हाथ पकड़ा और उसे पीछे की ओर धकेल दिया।”

अभिनेता आगे बताते हुए कहा, “ जिस शख्स ने मेरे ऊपर हमला किया था, वो वहां से भाग गया। यह वाकई में बहुत ही भयानक घटना थी। वहां कई स्थानीय लोग
मौजूद थे। इस घटना के बीच ही हॉस्पिटल से दो लोग मेरी मदद के लिए आए और मैं उस चीज
के लिए उनका आभारी भी हूं।”

एक्टर ने इस बारे में बात करते हुए आगे बताया कि वह खुद को भाग्यशाली मानते
हैं कि वे वहां से बच गए
, लेकिन उन्हें इस
बात से अभी भी हैरानी हो रही है कि वे लोग आखिर थे कौन। मीडिया रिपोर्ट्स के
मुताबिक
, प्रियांक शर्मा पर हमले
का यह केस आईपीसी की धारा 323 के तहत दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस ने अभी तक इस
मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

Advertisement
Next Article