Bihar : चंपारण में हुआ भयानक हादसा, 7 लोग भट्टे की चिमनी में जल के मरे
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में शुक्रवार की शाम यानि की कल एक भीषण हादसे की खबर सामने आई थी जहां ईट के भट्टे की चिमनी में विस्फोट होने से 7 मजदूरों की दर्दनाक मोत ही गई है
01:23 PM Dec 24, 2022 IST | Desk Team
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में शुक्रवार की शाम यानि की कल एक भीषण हादसे की खबर सामने आई थी जहां ईट के भट्टे की चिमनी में विस्फोट होने से 7 मजदूरों की दर्दनाक मोत ही गई है और लगभग 10 लोग घायल बताए जा रहे है। अब प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस पर दुख भी व्यक्त किया है ।
Advertisement
भट्टे की चिमनी में राख हुए 7 मजदूर
इतना ही नहीं मरने वालों के परिवार के लिए मुआवजें का भी एलान किया है। दरअसल राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने की है। जानकरी के मुताबिक बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी घटना और शोक जताया और कहा कि “ईश्वर प्रभावित परिवारों को यह क्षति सहन करने की शक्ति दे ”।
साथ ही साथ अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी घायलों को अच्छे से अच्छा इलाज मिले। दूसरी और देखा जाये तो घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
Advertisement
PM मोदी ने मदद का किया एलान
वायरल वीडियो में घटना की भयावहता को देखा जा सकता है। वीडियो में लोग इधर-उधर भाग रहे है। ईट के भट्टे की चिमनी की विस्फोट होने के कारन ये बड़ा हदसा हुआ था जिसमे 7 लोग दर्दनाक तरीके से मरे और फिलहाल 10 लोग घायल बातये जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार इस साल चिमनी पहली बार फूंकी जा रही थी और उद्घाटन के समय ही चिमनी में विस्फोट हो गया था। चश्मदीद गवाह ने अनुसार चिमनी में जरूरत से ज्यादा लकड़ी भर दी गई थी और जिससे आग और धुएं का प्रेशर ज्यादा बनने से तेज धमाका हुआ।
Advertisement