Bihar Election Campaign: आज थमेगा पहले चरण का चुनाव प्रचार, पार्टियों ने झोंकी ताकत, जानें 18 जिलों में कब होगा मतदान
Bihar Election Campaign: बिहार में चुनाव 2025 को लेकर चुनावी रण तैयार हो गया है। सभी पार्टियों ने चुनाव में अपनी जीत पक्की करने के लिए अपनी ताकत झोंक दी है। आज पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार शाम को थम जाएगा और 6 नवंबर 2025 को पहले चरण का मतदान शुरू होगा। बता दें कि बिहार विधानसभा के पहले चरण के लिए 18 जिलों के लिए मतदान होगा इन जिलों में 121 विधानसभा क्षेत्र है और 1,314 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हुए है।
Bihar Election Campaign: दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को

बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को है। दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ समेत कई मुख्मंत्रियों ने बिहार में जनसभा को संबोधित किया है और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है।
Polling Station in Bihar: 45324 बूथ बनाए गए

बिहार में चुनाव को लेकर बयानबाजी जोरों पर है। सभी पार्टियों के नेता बिहार विकास के लिए और दूसरी पार्टियों पर निशाना साध रहे है। इसी बीच बिहार में चुनाव के लिए 45324 बूथ बनाए गए है जिसमें 8608 बूथ शहरी इलाकों में स्थापित किए गए है और 36733 ग्रामिण इलाकों में स्थापित किए गए है। बता दें कि दिव्यांगजनों द्वारा 107 बूथ का संचालन किया जाएगा और महिलाओं द्वारा 926 बूथ का संचालन किया जाएगा।
Bihar Exit Poll News

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत 6 नवंबर को सुबह 7 बजे से लेकर 11 नवंबर की शाम 6:30 बजे तक किसी भी तरह के एग्जिट पोल आयोजित करना या उसके नतीजे मीडिया में प्रकाशित करना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि मतदान की समाप्ति के समय से 48 घंटे की अवधि के दौरान किसी भी ओपिनियन पोल या अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों को मीडिया में दिखाना बैन है। यह नियम सभी मीडिया हाउस और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लागू है।
ALSO READ: RJD-कांग्रेस गठबंधन जंगलराज की राजनीति…’, बिहार के सहरसा में विपक्ष पर बरसे PM मोदी

 Join Channel