Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार व् केंद्र सरकार राजनीती में व्यस्त विकास कार्य ठप : कौकब कादरी

जनता के हित से जुड़े मुद्दों को खत्म करने को प्रयत्नरत रहते हैं। अनर्गल, व्यर्थ और अनुत्पादक मुद्दों से जनता की बातें दबाने की परंपरा बनायी जा रही है।

06:52 PM Dec 16, 2018 IST | Desk Team

जनता के हित से जुड़े मुद्दों को खत्म करने को प्रयत्नरत रहते हैं। अनर्गल, व्यर्थ और अनुत्पादक मुद्दों से जनता की बातें दबाने की परंपरा बनायी जा रही है।

पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने नितीश सरकार को अकर्मण्य बताते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की तरह बिहार में भी विकास कार्य पूरी तरह से ठप है एवं सरकार सिर्फ राजनीती करने में मशगूल है। विपक्ष को अनर्गल निशाना बनाना, राजनितिक गुणा गणित में ही मुख्यमंत्री समेत सारे मंत्री परेशान है। निजी आरोप प्रत्यारोप व हल्की बातों में सत्ता पक्ष मशगूल है। किसानों, युवाओं, छात्रों, के समस्याओं को समझने की भी फुर्सत नहीं है सरकार के पास, अर्थव्यस्था चरमर हो चुकी है उसे उठाया कैसे जाये इधर ध्यान भी नहीं किसी का।

शिक्षा स्वास्थ्य और औद्योगिक विकास पीछे की तरफ जा रहा है। अपराध अनियंत्रित हो चूका है, सामान्य प्रशासन फेल हो चूका है। समस्याएं विकराल बनती जा रही हैं पर सरकार विपक्ष के पीछे परेशान है। विपक्ष की बातों पर भी गौर करें तो शासन जनोन्मुखी हो पाए। वहीँ प्रदेश प्रवक्ता सरोज तिवारी ने कहा कि विपक्ष तथ्यात्मक आंकड़ो के साथ सरकार पर आरोप लगाता है और सत्ताधारी नेता हल्की बातों से जनता के हित से जुड़े मुद्दों को खत्म करने को प्रयत्नरत रहते हैं। अनर्गल, व्यर्थ और अनुत्पादक मुद्दों से जनता की बातें दबाने की परंपरा बनायी जा रही है।

Advertisement
Advertisement
Next Article