बैंक अधिकारी भावेश कुमार सिंह के 6 ठिकानों पर रेड, 4000000 कैश, ज्वेलरी और करोड़ों की संपत्ति जब्त; जानें क्या है पूरा मामला
Bihar Bank Officer Raid: बिहार में नए सरकार बनते ही भ्र्ष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। इसी बीच EOU ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शुक्रवार सुबह से पाटलिपुत्र सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में विकास पदाधिकारी के पद पर कार्यरत भवेश कुमार सिंह के 6 ठिकानों पर एक साथ रेड पड़ी। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों के आधार पर की जा रही है।
Gopalganj Raid News: EOU के कार्रवाई से मची अफरा तफरी

EOU की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक मूल्यांकन में यह सामने आया कि बैंक अधिकारी भवेश कुमार सिंह ने अपनी वैध आय से लगभग 60 प्रतिशत अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित की है। जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि उन्होंने पद का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार और अवैध तरीकों से करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाई। इसी आधार पर उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है।
Bihar Raid News Today: कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

आय से अधिक संपत्ति केस के तहत EOU ने पटना समेत कई जिलों में स्थित उनके घर, कार्यालय और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। टीम बैंक खातों, संपत्तियों के दस्तावेज, निवेश से जुड़े कागजात और अन्य महत्वपूर्ण रिकॉर्ड की जांच कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी से मिलने वाले सबूत मामले को और मजबूत करेंगे।
जांच अधिकारीयों ने दी जानकारी
सूत्र बताते हैं कि EOU को काफी समय से उनकी संपत्ति में असामान्य वृद्धि की जानकारी मिल रही थी। जांच अधिकारी बताते हैं कि छापेमारी के दौरान उनकी जमीन, मकान, निवेश और चल-अचल संपत्तियों सहित सभी पहलुओं से विस्तृत जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: अब 30 सेकंड में बनेगी मैगी, मार्किट में आया Maggi Capsules! इस वायरल ट्रेंड ने मचाई हलचल

Join Channel