29 मार्च को जारी होगा बिहार बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट, इन वेबसाइट पर करें चेक
रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे बिहार बोर्ड के दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है।
01:58 PM Mar 26, 2022 IST | Desk Team
Bihar 10th Result 2022: रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे बिहार बोर्ड के दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। बिहार बोर्ड की ओर से परिणाम जारी करने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। परीक्षा के दौरान मैथ्स का पेपर लीक होने के कारण हुई देरी के बावजूद भी रिजल्ट इसी महीने के अंत में जारी किया जाएगा। बोर्ड ने 10वीं के टॉपर्स का वेरिफिकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। टॉपर्स की कॉपी चेक और एक्सपर्ट द्वारा उनके इंटरव्यू लिए जा रहे हैं।
Advertisement
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEB) 29 मार्च को दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। बोर्ड की ओर से छात्रों को अधिकारी वेबसाइट को समय-समय पर चेक करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं पर रिजल्ट घोषित होने की जानकारी साझा की जाएगी। दसवीं कक्षा का रिजल्ट अधिकारी वेबसाइट पर ही सबसे पहले जारी किया जाएगा। लेकिन एक ही समय पर अधिक लोग एक्टिव होने के कारण वेबसाइट स्लो हो सकती है। ऐसी स्थिति में छात्र-छात्राएं सरकारी रिजल्ट, इंडिया रिजल्ट जैसी वेबसाइट पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइड का लिंक biharboardonline.bihar.gov.in है।
रिजल्ट जारी होने में देरी का कारण
बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा का रिजल्ट 16 मार्च को भी जारी कर दिया गया था। लेकिन 10वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान मैथ्स का पेपर लीक हो गया। जिसके बाद बोर्ड के द्वारा 24 मार्च को कक्षा दसवीं का मैथ्स पेपर फिर से लिया गया। इसी कारण रिजल्ट आने में भी देरी हो रही है। पहले रिजल्ट होली के तुरंत बाद जारी करने की बात कही जा रही थी। जानकारी के लिए बता दें कि बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा दसवीं की परीक्षा में इस साल 16 लाख के करीब परीक्षार्थी शामिल हुए।
इन वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
onlinebseb.in
biharboardonline.com
biharboardonline.bihar.gov.in
Advertisement